दोस्तों, आज इस Post के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आपई श्रमिक कार्ड कैसे बना सकते है (E shram card Online registration), श्रमिक कार्ड के फायदे क्या क्या है,और इस Shramik Card Registration के लिए किन-किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
भारत सरकार श्रमिको की मदद के लिए समय पर अनेक प्रकार की सरकारी योजना और पोर्टल लेकर आती है। श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित श्रमिकों (NDUW) का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए E-SHRAM Portal को शुरू किया है जिसे आधार से जोड़ा जायेगा। केंद्रीय रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के द्वारा ई-श्रम पोर्टल को लौंच किया गया है |
इस पोर्टल (E-Shram Portal) के माध्यम से देश के सभी श्रमिको को एक साथ जोड़ा जायेगा। E Shram Portal का मुख्य उद्देश्य देश के सभी श्रमिको के हितो की रक्षा करना, उनकी सुरक्षा और कल्याण को बढ़ावा देना और उनको सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। अब तक 15 करोड़ से भी अधिक लोग ई-श्रम कार्ड (E-shram card) के लिए रजिस्ट्रेशन किये है ।
ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाये । E Shram card online registration । ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन
- दोस्तों ई-श्रम श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको ई-श्रम (e shram) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर आपको “ e shram self registration” ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने shramik card registration का पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपना Aadhaar linked mobile number और Captcha code दर्ज करे और Send OTP पर क्लिक करें।
- अब Mobile number पर भेजे गए OTP को बॉक्स में डालकर Verify करें।
- इसके बाद आपके सामने Shramik Card Registration फॉर्म खुलेगा जिसमे दी गई अपनी जानकारी दर्ज करे जैसे अपना नाम, पता, आपके द्वारा किए जाने वाले कार्य, बैंक की जानकारी, आदि।
- सभी माहिती तो दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे।
- तना करने के बाद आपका ई श्रमिक कार्ड बन जायेगा और आपको एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) मिल जायेगा और एकदम यूनिक होगा |
- इसी पेज पर आपको Download UAN Card का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है
तो दोस्तों इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से अपना श्रमिक कार्ड बना (Shramik Card registration) सकते हैं।
ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? How to Download E Shramik Card
- आपको E Shram Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको Already Registered? UPDATE के आप्शन पर जाना है ।
- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर और केप्चा कोड दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करना है ।
आपका डैशबोर्ड आपके सामने ओपन हो जायेगा। - यहाँ पर आपको Download UAN Card का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
- आपका ई श्रम कार्ड ओपन हो जायेगा और आप इसे पीडीऍफ़ फोर्मेंट (PDF format) में आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
You may also read : Shramik Card Loan Yojana का लाभ कैसे ले
श्रमिक कार्ड के लिए पात्रता । E Shramik card Eligibility
- श्रमिक कार्ड बनवा ने ले लिए आवेदक की आयु 16 से कम और 59 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले होने चाहिए।
- आयकर (income tax) भरने वाला व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- इएसआईसी (ESIC), ईपीएफओ (EPFO), और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली की सुविधा लेने वाले को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- आवेदक का मोबाईल नंबर बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए।
- ई-श्रम कार्ड बनवाने के ले लिए आवेदक के पास Aadhar Card होना चाहिए और वह अपने बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
ई-श्रम कार्ड के लाभ । Shramik card Benefits
- श्रमिक मजदूर कार्ड योजना का लाभ पुरे देश के श्रमिकों को मिलेगा।
- श्रमिक कार्ड के माध्यम से सरकार द्वारा निकाली गयी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- Shramik Card के जरिये आप 60 वर्ष की आयु होने के बाद न्यूनतम ₹3000 की पेंशन राशि प्राप्त होगी।
- देश के लगभग सभी राज्यों में श्रमिक कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा जारी की गयी है।
- श्रमिक कार्ड में दुर्घटना के मामले में होते हैं तो आप ₹50000 तक का बीमा भी प्राप्त कर सकते हैं।
- सभी श्रमिक अपने घर बैठ कर आसानी से कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- श्रमिक मजदूर कार्ड के माध्यम से परिवारों को भी लाभान्वित किया जाएगा।
श्रमिक कार्ड बनवा ने के लिए जरुरी दस्तावेज । E Shram Card Documents
- निवास प्रमाण पत्र / Residence certificate
- आयु का प्रमाण पत्र / Age certificate
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- राशन कार्ड / Ration card
- आय प्रमाण पत्र / Income certificate
- मोबाइल नंबर / Mobile number
- बैंक अकाउंट / Bank account
- पासपोर्ट फोटो / Passport photo
- आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर
श्रमिक कार्ड संपर्क डिटेल्स । Shramik Card Contact Details
- हेल्पलाइन नंबर – 14434
- फोन नम्बर – 011-23389928
- ऑफिसियल वेबसाइट – eshram.gov.in
- ई-मेल (E-Mail) – eshramcare-mole@gov.in
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको श्रमिक कार्ड कैसे बनाये (e shram card registration) के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे comment बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।
FAQs, श्रमिक कार्ड कैसे बनाये । Shramik card registration
Q-1. श्रमिक कार्ड कैसे बनवायें?
A- E Shram card बनवाने के लिए आपको ई-श्रम कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा eshram.gov.in।
Q-2 .E-Shram कार्ड योजना को कब शुरू किया गया था?
A– E-Shram कार्ड योजना को 26 अगस्त 2021 को देश के मजदूरों के लिए शुरू किया गया था।
Q-3. ई-श्रमिक कार्ड कि वैधता कितनी है?
A- ई-श्रमिक कार्ड एक स्थाई सख्या है जिसकी वैधता जीवन भर मान्य होगी।
Q-4. श्रमिक मजदूर कार्ड के लिए आयु मानदंड क्या है ?
A- श्रमिक मजदुर कार्ड के लिए आयु मानदंड 18 से 60 वर्ष हैं।