राजस्थान श्रमिक कार्ड लोन योजना 2023 । Shramik Card Loan Yojana 2023

राजस्थान सरकार (Rajasthan Government ) ने सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए मजदूरों के लिए श्रमिक कार्ड योजना (Shramik Card Loan Yojana) शुरू की है। श्रमिक कार्ड लोन योजना rajasthan के तहत सरकार उन्हें घर, बीमा, स्वास्थ्य सेवाएं, शुभ शक्ति योजना और प्रसूति सहायता आदि लाभ प्रदान किए जायेंगे।

Rajasthan Shramik Card Loan Yojana – shramik card rajasthan का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। इस कार्ड के माध्यम से गरीब मजदूर लोग अपने बच्चों के लिए छात्रवृत्ति भी प्राप्त कर सकते है जो कि माँ तक प्रदान की जाएगी। मजदूर श्रमिक कार्ड धारियों के अगर लड़की है तो उनको भी सरकार की तरफ से 55,000 रुपए की सहायता दी जाती है।

श्रमिक कार्ड लोन योजना के लाभ । Benefits of Shramik Card rajasthan Loan Yojana

  • किसी लड़के के जन्म पर 20000 रूपए और लड़की के जन्म पर 21000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • श्रमिक कार्ड योजना- Labour Shramik Card Scheme के अंतर्गत कार्ड धारक की दो बेटियों की शादी के समय 55000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • दुर्घटना होने पर 30 हजार से 5 लाख की तुरंत आर्थिक सहायता
  • इस योजना के अंतर्गत आप ई श्रमिक कार्ड राजस्थान (e shramik card rajasthan)का भी लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों में लड़के को 8000 रूपए और लड़की को 9000 रूपए आर्थिक सहायता मिलती है।
  • कक्षा 9 से 12 तक के छात्र को 9000 रूपए और छात्र को 10000 रूपए की आर्थिक सहायता मिलती है।
  • आईटीआई के लिए 10000 रूपए की आर्थिक सहायता मिलती है।
  • डिप्लोमा के लिए 10000 रूपए आर्थिक सहायता मिलती है।
  • बीए के लिए 13000 रूपए से लेकर 15000 रूपए तक आर्थिक सहायता मिलती है।

Read Also : चिरंजीवी योजना 2023

श्रमिक कार्ड लोन योजना की पात्रता । Shramik Card Loan Scheme Eligibility

दोस्तों Shramik Card Loan Scheme लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. e shramik card rajasthan का लाभार्थी बनने के लिए आवेदक राजस्थान का नागरिक होना चाहिए।
  2. बच्चों के जन्म पर मिलने वाली सहायता अधिकतम दो बच्चों के लिए ही है।
  3. बेटी की शादी के समय मिलने वाली सहायता राशि तभी मिलेगी जब आपकी बेटी 8 वीं पास हो।
  4. आवेदक की आयु 18 से 55 साल तक होनी चाहिए।
  5. एक वर्ष में 90 दिनों के लिए मनरेगा में काम करने वाले श्रमिक ही पात्र है।
  6. आवेदकों के पास ठेकेदार और बिल्डर के साथ 90 दोनों तक काम करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  7. रजिस्टर Nirman Shramik ही इस योजना के लिए पात्र है।

श्रमिक कार्ड लोन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज । Documents Required for Shramik Card Loan Scheme

दोस्तों श्रमिक कार्ड लोन योजना (shramik card rajasthan) लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • भामाशाह कार्ड / Bhamashah Card
  • राशन कार्ड / Ration card
  • निवास प्रमाण पत्र / Address proof
  • जन्म प्रमाण पत्र / Birth certificate
  • जाति प्रमाण पत्र / Caste certificate
  • श्रमिक प्रमाण पत्र / Labor certificate
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी / Photocopy of bank passbook
  • पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photo

Read Also : सुकन्या समृद्धि योजना में आवेदन कैसे करे

श्रमिक कार्ड की सरकारी योजना के प्रकार । Types of Shramik Card Scheme

दोस्तों जो भी लाभार्थी Shramik Card Scheme के लिए आवेदन करेंगे वे राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी निम्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है । लेबर कार्ड से बहुत सी योजनाओ का लाभ मजदूर कार्ड बनवाने वाले श्रमिकों को प्रदान किया जाता है।

1. निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
2. निर्माण श्रमिक सुलभ्य व आवास योजना
3. श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
4. शुभ शक्ति योजना
5. प्रसूति सहायता योजना
6. निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य व बीमा योजना
7. निर्माण श्रमिकों के लिए गंभीर बीमारियों पर व्यय का पुनर्भरण योजना
8. सिलिकोसिसि पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना

श्रमिक कार्ड लोन योजना राजस्थान में अप्लाई कैसे करे । How to apply Shramik Card Loan Scheme in Rajasthan

श्रमिक कार्ड लोन योजना rajasthan आवेदन कैसे करे ?

Shramik Card Yojana Online Apply

  1. सर्वप्रथम आपको लेबर डिपार्टमेंट, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट labour.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  3. होम पेज पर आपको अप्लाई हियर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  5. आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  6. अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  7. इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  8. इस प्रकार आप श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

Shramik Card Yojana Offline Apply

  1. राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे है तो वह ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है।
  2. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको श्रमिक विभाग कार्यालय में जाना होगा।
  3. कार्यालय में जाने के बाद आपको वह से एप्लीकेशन फॉर्म को लेना होगा।
  4. एप्लीकेशन फॉर्म लेने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा।
  5. सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा।
  6. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को वही जमा करना होगा।
  7. इस तरह आपको ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा।

Dosto, लेबर कार्ड बनवाने के बाद आप उससे सभी सरकारी योजना का लाभ ले सकते है । Labour Card एक ऐसा कार्ड है जिससे आप सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए तुरंत योग्य माने जाएंगे

Read Also : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 

श्रमिक कार्ड लोन योजना राजस्थान का कस्टमर केर । Shramik Card Loan Scheme Customer Care

Toll free – 18001806127

E-mail id – jansoochna@rajasthan.gov.in

FAQs, Shramik Card Loan Scheme Rajasthan

Q-1. श्रमिक कार्ड लोन योजना क्या है ?

A – Labor card scheme इस कार्ड के माध्यम से गरीब मजदूर लोग अपने बच्चों के लिए छात्रवृत्ति भी प्राप्त कर सकते है जो कि माँ तक प्रदान की जाएगी। मजदूर श्रमिक कार्ड धारियों के अगर लड़की है तो उनको भी सरकार की तरफ से 55,000 रुपए की सहायता दी जाती है।

Q-2. श्रमिक कार्ड लोन योजना के प्रकार ?

A . 1. निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
 2. निर्माण श्रमिक सुलभ्य व आवास योजना
  3. श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना 4. शुभ शक्ति योजना
  5. प्रसूति सहायता योजना

Leave a Comment

error: Content is protected !!