प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 । Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2023

Dosto इस आर्टिकल में आपको Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ कैसे ले, इस योजना के लिए पात्रता है और फायदे क्या क्या है, और PMMVY के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

PM Matru Vandana Yojana की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदीजी द्वारा 1 जनवरी 2017 में की गई थी। मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत सरकार गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भधारण करने वाली तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओ को यह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना हाइलाइट्स । PMMVY

योजना का नाम  प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY)
योजना की शुरुआत  1 जनवरी 2017
के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
उद्देश्य  गर्भावस्था, बच्चे के जन्म के समय, और
सहायता राशि 6000 6000
लाभ लेने वाले गर्भवती, स्तनपान महिला
श्रेणी  केंद्र सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट pmmvy-cas.nic.in

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की उदेश्य । PMMVY

  • महिलाओं के शुरूआत के महीनों में उनके स्तनपान और उनके पोषण के बारें में जानकारी देना।
  • मजदूरी करने वाली महिलाओं को गर्भावस्था के समय और बच्चा होने के बाद आराम मिल सके।
  • गर्भावस्था, प्रसव और स्तनपान के दौरान उपयुक्त अभ्यास, देखभाल और संस्थागत सेवा के उपयोग को बढ़ावा देना।
  • गर्भवती महिलाओ और स्तनपान कराने वाली महिलाओ और उनके बच्चे को कुपोषित होने से बचाना है तथा मृत्यु दर को कम करना।

Read also :- 

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की किश्ते। PM Matru Vandana Yojana Installments

PM Matru Vandana Yojana द्वारा तीन किस्तों में सहायता राशि प्रादान की जाती है।

  1. प्रथम किस्त – 1000 रुपए गर्भधारण का रजिस्ट्रेशन कराने पर।
  2. द्वितीय किस्त – 2000 रुपए एक प्रसव पूर्व जांच होने पर 6 माह बाद इसका दावा किया जा सकता हैं।
  3. तृतीय किस्त – 2000 रुपए बच्चे का जन्म पंजीकरण कराने और बच्चे को BCG, DPT, OPV आदि टिका लगाने पर तीसरी किस्त दी जाएगी।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभ । PM Matru Vandana Yojana Benefits

PMMVY Benefits List :

  • Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के अंतर्गत मजदूर वर्ग की महिलाओं को लाभ होगा।
  • हर बार हर सूक्ष्म को पूरा करने के लिए. और विरासत के बाद के लेख की विरासत से संबंधित हैं।
  • PM मातृत्व वंदना योजना के माध्यम से देश में मृत्यु दर में भी कमी आएगी।
  • PM गर्भावस्था सहायता योजना मिलने वाली धनराशि 6000 रूपये सीधे गर्भवती महिलाओ के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
  • Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के अंतर्गत मजदूर वर्ग की महिलाओं को लाभ होगा।
  • भारत सरकार की दृष्टि से सक्षम होने की स्थिति में यह महिला सशक्त रूप से विकसित होगी।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की पात्रता। PMMVY Eligibility

  1. PM मातृत्व वंदना योजना में सरकारी नौकरी कर रही महिलाएं इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
  2. इस योजना में लाभार्थी योजना के अंतर्गत एक ही बार पात्र समझा जायेगा।
  3. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का बैंक खाता होना जरुरी है, जो कि आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  4. PM Matru Vandana Yojana के अंतर्गत महिलाओं की आयु 19 या उससे अधिक होनी चाहिए है।
  5. इस योजना में यदि महिला का गर्भपात या बच्चा मृत पैदा होता है तब भी वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगी।

Read also :- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज। PM Matru Vandana Yojana Documents (PMMVY)

  • राशन कार्ड / Ration card
  • पासपोर्ट / Passport
  • वोटर आईडी कार्ड / voter ID card
  • ड्राइविंग लाइसेंस / Driving license
  • बच्चे का जन्मप्रमाण पत्र / child’s birth certificate
  • बैंक पास बुक / bank pass book
  • पोस्ट ऑफिस पास बुक / post office pass book
  • मोबाइल नंबर / Mobile number
  • पासपोर्ट साइज फोटो / passport size photo

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आवेदन कैसे करें? । PM Matru Vandana Yojana Offline Apply

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ऑफलाइन आवेदन / PMMVY scheme apply Offline

  1. दोस्तों गर्भवती महिलाओ को इस योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदक को तीन फॉर्म भरने होंगे।
  2. सर्वप्रथम गर्भवती महिला को आंगनवाड़ी तथा निकट के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए पहला फॉर्म लेकर उसमे पूछी गयी सभी जानकारी भरकर जमा करन होगा।
  3. इसके बाद आवेदक महिला को आंगनवाड़ी तथा निकट के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर नियमित समय पर दूसरा फॉर्म और तीसरा फॉर्म भी ध्यान पूर्वक भरकर वही जमा करन है।
  4. अब तीनो फॉर्म भरने के बाद आंगनवाड़ी तथा निकट के स्वास्थ्य केंद्र वाले आपको एक स्लिप देंगे।
  5. गर्भवती सहायता योजना का आवेदन फॉर्म आप महिला तथा बाल विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है

तो दोस्तों इस प्रकार PM Matru Vandana Yojana का लाभ आप ऑफलाइन आवेदन कर के उठा सकते है।

Read also :- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना । (PMJJBY)

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें । How to Apply Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Online?

PMMVY ऑनलाइन आवेदन / PMMVY scheme apply online / प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का फॉर्म कैसे भरे 

  1. दोस्तों PM Matru Vandana Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. अब होम पेज पर आपको Beneficiary Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. इस के बाद अगले पेज पर For Registering New User क्लिक हियर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  4. अब आपके सामने नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म (PMMVY Online Registration Form) खुल जायेगा।
  5. फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियाँ जैसे: लाभार्थी नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर दें।
  6. इसके बाद आप Register के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  7. अब आप से मांगे गए documents की कॉपी इसके साथ अपलोड कर दें और submit के ऑप्शन पर क्लिक करे।

तो दोस्तों इस तरह से आप PM Matru Vandana Yojana के लिए Online Apply कर सकते है।

Read also :-

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना हेल्पलाइन नंबर। PM Matru Vandana Yojana Helpline Number

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको PM Matru Vandana Yojana (PMMVY) के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे । दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे comment बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे ।

FAQs. Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana

Q-1. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है?
A- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना भारत सरकार द्वारा संचालित एक महिलओ को लाभ देने वाली योजना है।

Q-2. PMMVY का पूरा नाम क्या है?
A– PMMVY – Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana नाम है।

Q-3. PMMVY से शिकायत कैसे कर सकते हैं ?
A- PMMVY में शिकायत करने के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना हेल्पलाइन नंबर 011-23382393 पर संपर्क करें।

Q-4. Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट कोण सी है?
A- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana – pmmvy-cas.nic.in है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!