रोजगार प्रोत्साहन योजना 2023 । Rojgar protsahan yojana 2023

देश में बेरोजगारी की दर तेजी से बढ़ रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं आरंभ की जा रही हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसका नाम प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना है। इस लेख को पढ़कर आपको इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। जैसे कि प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना क्या है?, इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। PM Rojgar protsahan yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

रोजगार प्रोत्साहन योजना क्या है ? Rojgar protsahan yojana

केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी PM Rojgar Protsahan Yojana के अंतर्गत केंद्र सरकार इच्छुक युवाओ को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए विभिन्न बैंको से बहुत ही कम ब्याज पर ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कराएगी। वह सभी युवा जो अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहता परन्तु आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण शुरू नहीं कर पाते वह बेरोज़गार युवा इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना में आवेदन करने के लिए सभी आवेदक जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही लाभार्थी के परिवार की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार घूम रहे युवाओं को खुद रोजगार मिल सकेगा, जिसके ज़रिये वे खुद का अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकते हैं।

रोजगार प्रोत्साहन योजना। Employment Promotion Scheme

योजना का नाम रोजगार प्रोत्साहन योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://pmrpy.gov.in
योजना का उद्देश्य रोजगार के नए अवसर खोलना
सम्बंधित विभाग श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
योजना के लाभार्थी सभी शिक्षित बेरोजगार युवा
योजना की श्रेणी केंद्र सरकार प्रायोजित
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

रोजगार प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य । Rojgar protsahan yojana

Employment Promotion Scheme के माध्यम से सरकार देश में विभिन्न रोजगार के नए नए अवसर खोलने का प्रयास करने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत नियोक्ताओं को नई नियुक्तियां करने हेतु सरकार प्रोत्साहित करेगी। जिस से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके। इस से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि रोजगार मिलने से बेरोजगारी भी कम होगी। ऐसे में सभी शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने से एक बेहतर समाज और देश का निर्माण होगा। इस योजना के माध्यम से देश की आर्थिक स्थिति में भी बेहतर बदलाव होगा और देश के सभी युवा आत्मनिर्भर बनेंगे।

रोजगार प्रोत्साहन योजना के लाभ और विशेषताएं । Benefits and Features

  • स्कीम को लांच करने का उद्देश्य रोजगार में वृद्धि करना है ताकि सभी को रोजगार के नए नए अवसर प्राप्त हो सके।
  • अब आपको किसी भी प्रकार से अपनी सैलेरी जमा करने की आवश्यकता नहीं है और ना ही ऋण लेने की आवश्यकता होगी।
  • आप यदि ईपीएफओ के अंतर्गत पंजीकृत है तो सरकार द्वारा आपको प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • उम्मीदवार के पास योजना का लाभ उठाने के लिए श्रम पोर्टल में एलआईएन नंबर होना आवश्यक है।
  • प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 8.33 प्रतिशत EPS का योगदान दिया जायेगा।
  • वही 3.67 प्रतिशत EPF का योगदान होगा, यदि आपका आधार यूएएन से लिंक है।
  • यदि ऑनलाइन आवेदन को स्वीकृति नहीं दी जाती है तो आपको योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • नया रोजगार स्थापित करने के लिए योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • योजना के शुरू होने से कई बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। जिससे बेरोजगारी की दर में कमी आएगी।

रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता। Rojgar protsahan yojana Eligibility

अगर आप PM रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है।  तो आपको इस योजना की पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा। जो भी इस की पात्रता को पूरा करता है। वही इस योजना में आवेदन कर सकता है।

  1. आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
  3. आवेदक का आधार कार्ड UAN से लिंक होना चाहिए।
  4. आवेदक EPF के अंतर्गत रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  5. आवेदक की आय सालाना 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज। Documents

अगर आप प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की पात्रता शर्तों को पूरी करते हैं तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेज़ों की भी आवश्यकता पड़ेगी।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • LIN नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

रोजगार प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करे। Rojgar protsahan yojana

Employment Promotion Scheme Online Application Process

अगर आप भी प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो यहाँ दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmrpy.gov.in पर जाना होगा।
  2. आपको होम पेज पर दिए गए लॉगिन (Official Login) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुलेगा।
  4. यहाँ आपको LIN नंबर / PF code के साथ पासवर्ड डालना होगा और उसके बाद साइन इन पर क्लिक कर दें।
  5. अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो फॉरगेट पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करके आप अपना पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं। उसके बाद फिर से आप साइन इन कर सकतेहैं।
  6. लॉगिन की की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप होम पेज पर आ जाएंगे। यहाँ आपको Scheme Registration Form का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  7. अब आपके सामने खुल जाएगा जिसमे पूछी हुई सभी जानकारी भर दें।
  8. इसके बाद आपको बैंक सम्बन्धी जानकी भी भरनी होगी।
  9. सभी जानकारी देने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ों को भी अपलोड कर दें।
  10. अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें और इस तरह से प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना में आपका आवेदन पूरा होता है।

पोर्टल में ऑफिसियल लॉगिन कैसे करें ?

आवेदक नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पोर्टल पर ऑफिसियल लॉगिन कर सकते है।

  1. सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmrpy.gov.in पर जाना होगा।
  2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  3. होम पेज पर आपको ऑफिसियल लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन करने के लिए खुल जायेगा।
  5. आपको यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा। उसके बाद आप साइन इन के बटन पर क्लिक कर दें।
  6. इस प्रकार आप ऑफिसियल लॉगिन कर सकते हैं।
FAQs : रोजगार प्रोत्साहन योजना

Q-1. प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना क्या है ?
A- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा लोगों को उनके संस्थानों में रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस योजना का संचालन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। सरकार इस योजना से ये प्रयास कर कर रही है कि देश में रोजगार के ने अवसर उत्पन्न हों।

Q-2. प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य क्या है ?
A- इस योजना का उद्देश्य बेरोजगारी की दर को कम करना है। जिससे की युवाओं की स्थिति में सुधार आ सके।

Q-3. प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
A- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस हमने आपको अपने लेख में बता रखा है आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Q-4. प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
A- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर 18001-18005 है। यहाँ पर संपर्क करके आप योजना से जुड़े किसी भी प्रकार के सवाल पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!