Sukanya Samriddhi Yojana 2023 भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ 2015 की साल मे किया था। यह एक बचत योजना है। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए बेटी की 10 वर्ष की आयु होने से पहले अकाउंट खुलवाना होगा। इस अकाउंट में निवेश की न्यूनतम सीमा ₹250 रुपए है तथा अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपए हैं। यह निवेश बेटी की उच्च शिक्षा या फिर शादी के लिए किया जा सकता है।
छोटी बचत स्कीम में सुकन्या योजना (Sukanya Yojana) सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत निवेश करने पर टैक्स में छूट भी प्रदान की जाएगी। इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम- Beti Bachao Beti Padhao Scheme के अंतर्गत लांच किया गया है। तो इस योजना का लाभ आप कैसे ले सकते है। इस पोस्ट में हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी देंगे। तो इस पोस्ट आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं । Sukanya Samriddhi Yojana Features
- माता-पिता, लड़की के 10 साल का होने तक अकाउंट को खोल सकते हैं।
- लड़की के 18 साल का होने के बाद लड़की को ही अकाउंट का संचालन करना होगा।
- योजना की समय अवधि इसमें किया जाने वाला डिपोजिट या इन्वेस्टमेंट, 15 साल के लिए करना होता है। लेकिन, यह योजना, 21 साल बाद मैच्योर होती है।
- डिपोजिट या इन्वेस्टमेंट करने का तरीका इस अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर, डिमांड ड्राफ्ट, चेक, या कैश के माध्यम से इन्वेस्ट किया जा सकता है।
- अकाउंट में किया जाने वाला इन्वेस्टमेंट एक वित्तीय वर्ष में इस अकाउंट में कम-से-कम 500 रुपये और अधिक-से-अधिक 1.5 लाख रुपये इन्वेस्ट किया जा सकता है।
- अकाउंट का ट्रांसफर एक एसएसवाई अकाउंट को भारत में कहीं भी पोस्ट ऑफिस से बैंक और बैंक से पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है। अकाउंट ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है। लेकिन, आवास परिवर्तन का प्रमाण दिखाना जरूरी है। कोई प्रमाण न दिखाने पर, 100 रुपये चार्ज लगेगा।
Read Also : किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कोन कोन ले सकता है । Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility
दोस्तों Sukanya Samriddhi Yojana का लाभ लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।
- लड़की भारतीय निवासी होनी चाहिए।
- माता/पिता या कानूनी अभिभावक अपनी बच्ची के 10 साल का होने से पहले उसकी तरफ से एक SSY- Sukanya Samriddhi Yojana अकाउंट खोल सकते हैं।
- तीसरा SSY अकाउंट, जुड़वाँ लड़कियों के मामले में खोला जा सकता है।
- एक परिवार में, दो लड़कियों के लिए अधिक-से-अधिक दो अकाउंट खोले जा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कैसे ले । How to apply for Sukanya Samriddhi Yojana
- दोस्तों Sukanya Samriddhi Yojana का लाभ लेने के लिए आपको बचत खोलना पड़ेगा।
- आप किसी भी बैंक में इस योजना के लिए खाता खुलवा सकते है।
- इस योजन के अंतर्गत बचत खाता खोलने के लिए जो आवेदन करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले सुकन्या समृद्धि योजना अकॉउंट ओपनिंग फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद फ्रॉम के साथ अपने ज़रूरी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा।
- फिर वांछित बैंक और पोस्ट ऑफिस में आवेदन फॉर्म और दस्तावेज़ों को राशि के साथ जमा करना होगा।
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए डॉक्यूमेंट । Sukanya Samriddhi Yojana Documents
दोस्तों Sukanya Yojana का लाभ लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।
- आवेदन पत्र- Application letter
- आधार कार्ड- Aadhar Card
- बच्चे और माता पिता की तस्वीर- Baby and parent photo
- बालिका जन्म प्रमाण पत्र- Girl child birth certificate
- निवास प्रमाण- Address proof
- जमा कर्ता(माता -पिता या क़ानूनी अभिभावक ) यानि पैन कार्ड ,राशन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस
- जमाकर्ता का आईडी प्रूफ- ID proof of the depositor
- अन्य दस्तावेज जो बैंक द्वारा मांगे गए हो।
Read Also : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना
Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rates । सुकन्या समृद्धि योजना व्याज दर
Sukanya Yojana Interest Rate : 7.6%
Sukanya samriddhi yojana calculator
सुकन्या समृद्धि योजना कस्टमर केर । Sukanya Samriddhi Yojana Customer Care
- Toll free number : 18002666868
- Email id : min‑wcd@nic.in
FAQs, Sukanya Samriddhi Yojana
Q-1 कौन – कौन लोग, सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोल सकते हैं ?
A- एक बच्ची का कानूनी अभिभावक या माता/पिता, अपनी बच्ची की तरफ से सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोल सकते हैं।
Q-2 सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बच्चियों की उम्र सीमा में कितनी राहत दी जाती है ?
A – क्योंकि, सुकन्या समृद्धि योजना एक नई योजना है, इसलिए सरकार नहीं चाहती कि उम्र से जुड़े कारणों की वजह से कुछ लोगों को इससे हाथ धोना पड़े। इसलिए, इस योजना के शुरू होने से ठीक 1 साल पहले, 10 साल की होने वाली बच्ची भी इस योजना का लाभ उठा सकती है।
Q-1 क्या मैं अपने सुकन्या समृद्धि अकाउंट से समय से पहले पैसे निकाल सकता / सकती हूँ ?
A- नहीं। सिर्फ 50% तक कुछ पैसे निकालने की इजाजत है और वह भी तब जब बच्ची कम-से-कम 18 साल की हो जाय। इस पैसे को सिर्फ लड़की की उच्च शिक्षा या शादी में खर्च करने के लिए ही निकाला जा सकता है।