मिशन कर्मयोगी योजना 2023। Mission Karmayogi Yojana 2023

Mission Karmayogi Yojana दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आप मिशन कर्मयोगी योजना (Mission Karmayogi Yojana) की विशेषताए, पात्रता और क्या क्या लाभ है, और Mission Karmayogi Yojana के अंतर्गत कौशल विकसित किए जाने वाले कौशलों की सूची ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Mission karmayogi launch date इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी जी के माध्यम से शुरू की गयी है। 2 सितम्बर 2020 को मिशन कर्मयोगी योजना को केबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी गयी। Karmayogi Yojana के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों का कौशल विकास किया जाएगा और ऑन द साइड ट्रेनिंग पर भी ध्यान दिया जाएगा।

सिविल सेवा क्षमता निर्माण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम को भारत में सिविल सेवकों के लिए क्षमता निर्माण की नींव रखने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 5 साल का बजट बना दिया गया है जिसमे कुल 510.86 करोड़ निर्धारित किया गया है। मिशन कर्मयोगी योजना- Mission Karmayogi Scheme के अंतर्गत अंदाजित 46 लाख सरकारी कर्मचारी अधिकारिओ को लाभ दिया जायेगा।

मिशन कर्मयोगी योजना की विशेषताएं । Features of Mission Karmayogi Yojana

  • मिशन कर्मयोगी योजना की शुरुआत श्री PM नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से सिविल कर्मचारियों की क्षमता बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग के माध्यम से प्रयास किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से अधिकारियों के काम करने की शैली में भी सुधार किया जाता है।
  • मिशन कर्मयोगी योजना में PM नरेंद्र मोदीजी के साथ एक नई HR परिषद, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री को भी शामिल किया गया है।
  • इस योजना में iGOT कर्मयोगी प्लेटफार्म गठन के माध्यम से ऑनलाइन कांटेक्ट उपलब्ध कराया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत ऑन द साइड ट्रेनिंग पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
  • मिशन कर्मयोगी योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 5 साल के लिए 510.86 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत कई सारी स्किल डेवलप की गई है जेसे की- प्रगतिशीलता, क्रिएटिविटी, कल्पनाशीलता, ऊर्जावान, पारदर्शिता, इनोवेटिव आदि।

Read also :

मिशन कर्मयोगी योजना की पात्रता । Mission Karmayogi Yojana Eligibility

दोस्तों मिशन कर्मयोगी योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. मिशन कर्मयोगी योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाला व्यक्ति भारत देश का स्थाई निवासी होना चाहिए। 
  2. आवेदक एक सिविल अधिकारी होना चाहिए।
  3. लाभ लेने वाला आवेदक सरकारी अधिकारी होना चहिए।

मिशन कर्मयोगी योजना की लाभ । Mission Karmayogi Scheme Benefits

  • मिशन कर्मयोगी योजना के अंर्तगत लगभग 46 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ दिया जायेगा।
  • Karmayogi Yojana के अंर्तगत विशेषतः आईएएस (IAS), आईएफएस (IFS), आईपीएस (IPS) और आईआरएस (IRS) अधिकारियों को लाभ दिया जायेगा।
  • Karmayogi Yojana में ट्रेनिंग के माध्यम से उनके भविष्य को रचनात्मक, कल्पनाशील, सक्रिय बनाया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रणाली में पारदर्शिता और अधिकारियों के काम करने की शैली में भी बदलाव आता है।
  • मिशन कर्मयोगी योजना में डिजिटल प्लेफॉर्म के माध्यम से सिविल सर्विस अधिकारी कहीं भी बैठकर अपने मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट पर ट्रेनिंग के लाभ ले सकते है।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थीयों को अपना प्रदर्शन बेहतर करने का मौका मिलता है।
मिशन कर्मयोगी योजना के अंतर्गत कौशल विकसित किए जाने वाले कौशलों की सूची:
  • सक्षम (Able),
  • सक्रिय (Pro-active),
  • अभिनव (Innovative),
  • ऊर्जावान (Energetic),
  • पारदर्शी (Transparent),
  • रचनात्मकता (Creativity),
  • प्रगतिशील (Progressive),
  • कल्पनाशीलता (Imaginative),
  • तकनीकी रूप से सक्षम (Technically Able), आदि।

Read also : Atal Pension Yojana 

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने आपको मिशन कर्मयोगी योजना ​के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs.

Q-1 मिशन कर्मयोगी योजना को कब और किसके द्वारा मंजूरी दी गयी थी?

A- मिशन कर्मयोगी योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व के अंदर 2 सितंबर 2020 को मंजूरी दी गयी थी।

Q-2 मिशन कर्मयोगी योजना कब तक कार्यरत रहेगी?

A- मिशन कर्मयोगी योजना साल 2024-25 तक कार्यरत रहेगी।

Q-3 मिशन कर्मयोगी योजना का कुल बजट कितना रखा गया है?

A- मिशन कर्मयोगी योजना का कुल बजट 510.86 करोड़ रखा गया है।

Q-4 मिशन कर्मयोगी योजना का समय काल क्या है?

A- मिशन कर्मयोगी योजना का समय काल 5 साल तक का है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!