अटल पेंशन योजना 2023। Atal Pension Yojana Apply 2023

अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी (PM Narendra Modi ) के द्वारा 1 जून 2015 को की गयी थी। दोस्तों इस पोस्ट द्वारा हम आपको इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया बताएंगे और इस योजना की पात्रता मानदंड, योजना का लाभ, जरूरी दस्तावेज आदि इन सभी की जानकारी प्रदान करेंगे। तो चलिए शुरू करते है। 

अटल पेंशन योजना की विशेषताएं । Atal Pension Yojana Features And Benefits

  1. नागरिक को उसके रिटायरमेंट के बाद दिए जाने वाले मिनिमम पेंशन की गारंटी देती है।
  2. अटल पेंशन योजना में किए गए इन्वेस्टमेंट पर, सेक्शन 80CCD के तहत, अटल पेंशन योजना टैक्स बेनिफिट मिलता है।
  3. सभी बैंक अकाउंट होल्डर्स इस योजना में शामिल हो सकते हैं।
  4. इस में इन्वेस्ट करने वाले लोगों को 60 साल का होने के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाता है।
  5. प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले जिन कर्मचारियों को कोई पेंशन बेनिफिट नहीं मिलता है उन्हें भी इस योजना के लिए आवेदन करने की इजाजत है।
  6. 60 साल का होने के बाद 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये, या 5,000 रुपये का एक फिक्स्ड पेंशन पाने का विकल्प मिलता है।
  7. इस योजना के दौरान अकाउंट होल्डर की मौत होने के बाद, उसका पति/पत्नी जमा पैसे को निकाल सकता है या इस योजना की समय अवधि को पूरा किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी 

अटल पेंशन योजना के नियम । Rules of Atal Pension Yojana

  • छह महीने तक जमा नहीं किया तो खाताधारी का खाता सील कर लिया जाएगा।
  • 12 महीने तक जमा नहीं किया, तो खाताधारी का खाता निष्क्रिय कर दिया जाता है।
  • 24 महीने तक जमा नहीं किया तो खाताधारी के खाते को पूरी तरह बंद कर दिया जाता है।

अटल पेंशन योजना का लाभ कोन कोन ले सकता है। Atal Pension Yojana Eligibility

अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18-40 के बीच होना चाहिए।
  • कम से कम 20 वर्षों के लिए योगदान करना चाहिए।
  • आवेदक के आधार से जुड़ा एक बैंक खाता होना चाहिए।
  • आवेदक के पास एक वैध मोबाइल नंबर ( Mobile Number) होना चाहिए।
अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ? How to apply for Atal Pension Yojana
  1. यह योजना सभी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा दी जाती है।
  2. आप अपना APY (Atal Pension Yojana) खाता शुरू करने के लिए से किसी भी बैंक में जा सकते हैं।
  3. अटल पेंशन योजना फॉर्म ऑनलाइन और बैंक में उपलब्ध हैं।
  4. आप आधिकारिक वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
  5. फॉर्म अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मराठी, ओडिया, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध हैं।
  6. आवेदन पत्र भरें और इसे अपने बैंक में जमा करें।
  7. यदि आपने पहले से बैंक को अपना वैलिड मोबाइल नंबर नहीं दिया है तो उसे दे दें।
  8. अपने आधार कार्ड ( Aadhar Card) की एक फोटोकॉपी जमा करें।
  9. आवेदन स्वीकृत होने पर आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा।

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी 

अटल पेंशन योजना के लिए फॉर्म कैसे डाउनलोड करें । How to Download the APY Form

दोस्तों इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपनी किसी भी बैंक की नजदीकी शाखा कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। या आप बैंकों की आधिकारिक वेबसाइटों (official websites) से फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं।

आप Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) की आधिकारिक वेबसाइट से एपीवाई खाता खोलने का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना में खाता खोलने की ऑफलाइन प्रक्रिया

  1. आवेदक को अपने बैंक या डाकघर में संपर्क करना होगा या फिर नया खाता खोलना होगा।
  2. आवेदक अपने डाकघर या बैंक कर्मचारी की मदद से अटल पेंशन योजना का पंजीकरण फार्म भर सकता है।
  3. अटल पेंशन योजना की किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधार/मोबाइल नंबर पंजीकरण करना होगा।
  4.  प्रीमियम जमा करने के लिए बैंक या डाकघर में कभी भी प्रीमियम से अधि राशी जमा होनी चाहिए।
अटल पेंशन योजना में कितना पेंशन मिलता है ?

अगर अटल पेंशन योजना के तहत 18 साल का कोई व्यक्ति प्रतिमाह 42 रुपये जमा करता है तो 60 साल की उम्र में उसे प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन मिलेगी. वहीं, 18 साल की उम्र में हर महीने 210 रुपये पेंशन जमा करने पर रिटायरमेंट के बाद मंथली 5000 रुपये पेंशन मिलती है. हालांकि, उम्र के साथ प्रीमियम की राशि में इजाफा होता है. अगर 40 की उम्र में कोई Atal Pension Yojana का लाभ लेना चाहता है तो उसे 1 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन के लिए प्रतिमाह 291 रुपये जबकि 5 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन के लिए 1454 रुपये जमा कराने होंगे। अटल पेंशन योजना पेंशन मिलता है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको अटल पेंशन योजना के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

FAQs, Atal Pension Yojana

Q-1 क्या सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) के बिना भी एक अटल पेंशन योजना अकाउंट खोल सकते है ?

A- नहीं, इस योजना के लिए आवेदन करते समय आवेदकों के पास एक सेविंग्स बैंक अकाउंट होना जरूरी है।

Q-2 अटल पेंशन योजना के लिए आधार नंबर (Aadhaar Number) सबमिट करना जरूरी है ?

A- इसे सब्सक्राइब करते समय आधार नंबर देना जरूरी नहीं है लेकिन लाभार्थियों, नॉमिनी और सब्सक्राइबर के पति/पत्नी की पहचान करने के लिए बैंकों द्वारा मुख्य केवाईसी दस्तावेज (KYC Document) के रूप में आधार कार्ड का ही इस्तेमाल किया जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!