तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें ? Tilu Rauteli Special Pension Scheme 2023

Tilu Rauteli Pension Yojana : दोस्तों जैसा की हम सभी जानते ही है उत्तराखंड को देवों की भूमि कहा जाता है। स्वर्ग कहलाये जाने वाला यह राज्य कई ऊंचे – ऊंचे पर्वतों और नदियों से घिरा है। यहाँ की खूबसूरती के जितने चर्चे है, उतनी ही आपदाओं की भी खबरे आती रहती है। जिसमे कई लोगो की जान चली जाती है, तो कुछ क्षतिग्रस्त हो जाते है। ऐसे लोग जिन्होंने कृषि आपदा में अपने शरीर का कोई अंग गवा दिया और दिव्यांग हो गए हो ऐसे कृषि पुरूष और महिलाओ को वित्तीय सहायता राशि प्रदान करने हेतु सरकार ने Teelu Rauteli Special Pension Scheme को शुरू किया है।

दोस्तों, इस आटिकल के माध्यम से हम आपको इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि Tilu Rauteli Special Pension Scheme क्या है?,इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, विशेषताएं आदि। तो दोस्तों यदि आप Tilu Rauteli Special Pension Scheme 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस आटिकल को अंत तक पढ़े।

तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना की जानकारी। Tilu Rauteli Pension Yojana

Teelu Rauteli Special Pension Scheme

यह Atal Pension Yojana की तरह एक योजना हैं, तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना की शुरुवात 1 अप्रैल 2014 को समाज कल्याण विभाग के द्वारा शुरू की गयी थी। इस योजना की शुरुआत इसलिए की गयी है जिससे पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगो को आर्थिक सहायता की जा सकें। शारीरिक रूप से कमजोर पुरुष तथा महिलाओं के लिए ही समाज कल्याण विभाग के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया। योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। राज्य के कृषि महिला तथा पुरुष को 1200 रूपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता देती है।
योजना का नाम तीलू रौतेली के नाम पर रखा गया है, क्यूँकि यह एक महिला योद्धा थी, इनको पहाड़ो की लक्ष्मीबाई भी कहा जाता था। इन्होने बहुत कम उम्र में बहुत सारे युद्ध भी लड़ें थे। इसी वजह से पहाड़ो में रहने वाली महिलाओं और पुरुषों को दी जाने वाली इस योजना का नाम Teelu Rauteli Special Pension Scheme है।

तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना / Tilu Rauteli Pension Yojana

योजना का नाम तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना। Teelu Rauteli Special Pension Scheme
प्रारम्भ तिथि 1 अप्रैल 2014
योजना का प्रारम्भ समाज कल्याण विभाग के द्वारा
योजना के लाभार्थी उत्तराखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्ति
योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में कार्य करते समय हुए विकलांगता का शिकार हुए लोगों की आर्थिक सहायता करना
आधिकारिक वेबसाइट https://socialwelfare.uk.gov.in/

तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना का उद्देश्य

तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य है, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आर्थिक सहायता करना और उनको भरण- पोषण के लिए पेंशन देना। योजना के माध्यम से लोगो को अधिक सहायता मिलेगी और उनको किसी के ऊपर बोझ नहीं बनना पड़ेगा। योजना का उद्देश्य है, कृषि क्षेत्र में हुए व्यक्ति के नुक़सान से उनको सशक्त बनाना और आत्मनिर्भर बनाना है।

तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना का लाभ / Benefits

उत्तराखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के जो लोग योजना में आवेदन करते है उनको निम्न प्रकार के लाभ प्राप्त हो सकते है।

  • प्रतिमाह पेंशन का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत सरल है।
  • 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आवेदन कर सकते है।
  • पेंशन का पैसा सीधे उम्मीदवार के बैंक खाते में आएगा।
  • राज्य की सरकार के द्वारा प्रतिमाह 1200 रूपये की धनराशि प्राप्त होगी।
  • कृषि क्षेत्र में हुए नुकसान की वजह से सरकार आर्थिक सहायता कर रही है।
  • योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा भरण पोषण का खर्चा उठाया जा रहा है।
  • यह पेंशन का लाभ तब तक प्राप्त होगा, जब तक तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना बंद नहीं होगी।
  • Teelu Rauteli Special Pension Scheme के माध्यम से उनको आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • ग्रामीण क्षेत्र के सभी कृषि कार्य करने वाले व्यक्ति जो किसी कारणवश विकलांग हो गए है,वो आवेदन कर सकते है।
  • Teelu Rauteli Special Pension Scheme के माध्यम से मिलने वाली धनराशि की सहायता से विकलांग व्यक्तियों को किसी के सहारे नही रहना पड़ेगा उनका जीवन यापन अच्छे से हो सकेगा।

Teelu Rauteli Special Pension Scheme Eligibility

  1. आवेदक उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक किसी प्राकृतिक दुर्घटना के कारण दिव्यांग हुआ हो, जन्म से दिव्यांग व्यक्ति इस योजना के लिए लाभार्थी नहीं होंगे।
  3. वह किसान जिनकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष तक है केवल वही नागरिक Teelu Rauteli Special Pension Yojana आवेदन के लिए पात्र माने जायेंगे।
  4. योजना के अंतर्गत आवेदक किसान की दिव्यांगता स्तर 20 से 40 प्रतिशत होनी चाहिए।
  5. आवेदक पहले किसी अन्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त न कर रहा हो।
  6. आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक होने के पश्चात उन्हें तीलू रौतेली विशेष पेंशन स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा, 60 वर्ष की अवस्था के बाद वह वृद्धा पेंशन योजना हेतु पात्र होंगे।

तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना के आवश्यक दस्तावेज। Documents

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नम्बर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासबुक की फोटो कॉपी
  • चार पास पोर्ट साइज़ फोटो
  • विकलांगता का प्रमाण पत्र 20 से 40 प्रतिशत होनी चाहिए।

उत्तराखंड तीलू रौतेली पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें ?

  1. इस योजना के लिए आवेदन ऑफ़लाइन होता है, इसलिए आपको अपने नजदीकी समाज कल्याण विभाग में जाना होगा।
  2. वहां जाकर आपको Teelu Rautel pension yojana के लिए आवेदन फ़ॉर्म दिया जाएगा।
  3. आप आवेदन फ़ॉर्म को भरकर और संबंधित दस्तावेजों को साथ अटैच करके उसे समाज कल्याण विभाग में जमा कर सकते हैं।
  4. आप साइबर कैफ़े के माध्यम से भी Teelu Rauteli pension yojana के आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं
  5. उसे भरकर आपके नजदीकी समाज कल्याण विभाग में जमा कर सकते हैं। इस तरह से आप आवेदन कर सकते है

Read Also : अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

FAQs: Teelu Rauteli Special Pension Scheme

1. Teelu Rauteli Special Pension Scheme की शुरुआत कब हुई ?
A- Teelu Rauteli Special Pension Scheme की शुरुआत 1 अप्रैल 2014 में हुई थी।

2. तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना में सरकार आवेदनकर्ता को कितने रुपयों की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी ?
A- तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना में सरकार आवेदनकर्ता को 1200 रुपयों की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

3. Teelu Rauteli Special Pension Scheme का उद्देश्य क्या है ?
A- योजना का उद्देश्य कृषि के दौरान अपाहिज हो चुके किसान महिला और पुरुष को आर्थिक रूप से वित्तीय सहायता प्रदान करना।

4. तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना के लाभार्थी कौन है ?
A- तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना के लाभार्थी उत्तराखंड के मूल निवासी है, जो ग्रामीण क्षेत्र के कृषि हो एवं कृषि आपदा में अपाहिज हो गए हो।

Leave a Comment

error: Content is protected !!