श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे 2023। Shramik Card Online Registration 2023

Sramik Card Yojana का लाभ देश के सभी मजदूर वर्गो को मिलेगा इस कार्ड को बनाने से लाभार्थी को बहुत सी योजनाओ का लाभ लेने का मौका मिलेगा। और साथ ही आप जिस राज्य में निवास कर रहे है उस राज्य की सरकार आपको श्रमिक योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी। देश के हर राज्य के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है। लेकिन श्रमिक कार्ड योजना लाभ लेने के लिए आपको श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Shramik Card Online Registration) करना होगा।

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी

आर्टिकल का नाम श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
राज्य सभी राज्यों में
लाभार्थी राज्य के मजदूर वर्ग के लोग
उद्देश्य श्रमिक – मजदूर कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाना
आवेदन ऑनलाइन/ऑफलाइन

श्रमिक मजदूर कार्ड के लाभ । Benefits of Shramik Mazdoor Card

  • राज्यों के जो नागरिक श्रमिक कार्ड बनाना चाहते हैं उन्हें कार्ड के माध्यम से जो-जो लाभ प्राप्त होते हैं।
  • उम्मीदवार श्रमिक कार्ड के माध्यम से सरकार द्वारा निकाली गयी योजनाओं का लाभ प्रदान कर सकते हैं।
  • देश के लगभग सभी राज्यों में श्रमिक कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा जारी की गयी है।
  • गरीब वर्ग के सभी आवेदक श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • श्रमिक – मजदूर कार्ड के माध्यम से आवेदक के परिवारों को भी लाभान्वित किया जाएगा।
  • सभी श्रमिक अपने घर में बैठ कर आसानी से कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी दस्तावेज । Documents

  1. आधार कार्ड। aadhar card
  2. राशन कार्ड। ration card
  3. निवास प्रमाण पत्र। residence certificate
  4. जन्म प्रमाण पत्र। birth certificate
  5. जाति प्रमाण पत्र। caste certificate
  6. श्रमिक प्रमाण पत्र। labor certificate
  7. बैंक पासबुक की फोटोकॉपी। photocopy of bank passbook
  8. पासपोर्ट साइज फोटो। passport size photo

श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए योग्यता । Eligibility

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले श्रमिक ने 90 दिनों तक मजदूर के रूप में कार्य किया हो।
  • उम्मीदवार के पास श्रमिक होने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • एक परिवार में एक ही आदमी श्रमिक पंजीकरण करवा सकता है।

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए राज्यों की आधिकारिक वेबसाइट । Official Website

उम्मीदवार जिस भी राज्य से हैं वे अपने राज्य के आगे दिए गए राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दिए गए सभी सभी राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर के श्रमिक कार्ड बना सकते हैं।

राज्यों के नाम आधिकारिक वेबसाइट
राजस्थान jansoochna.rajasthan.gov.in
गुजरात www.labour.gujarat.gov.in
मध्य्प्रदेश Labour.Mp.gov
आंध्र प्रदेश http://labour.ap.gov.in
झारखंड http://www.niyojanprashikshan.nic.in/
तमिलनाडु http://www.labour.tn.gov.in
महाराष्ट्र mahakamgar.maharashtra.gov.in
दमन और द्वीव http://andssw1.and.nic.in/
केरल http://www.lc.kerala.gov.in
उत्तराखंड uklmis.in/Index.aspx#
पंजाब https://pblabour.gov.in/
हरियाणा https://hrylabour.gov.in/
अरुणाचल प्रदेश http://www.arunachalpradesh.gov.in
उत्तर प्रदेश upbocw.in
बिहार http://bocwbihar.in/
दिल्ली  delhi.gov.in
सिक्किम http://www.labour.sikkim.gov.in
गोवा www.goa.gov.in
ओडिशा http://bocboard.labdirodisha.gov.in/
लक्ष्यद्वीप lakshadweep.gov.in
पश्चिम बंगाल wblwb.org/
पुडुचेरी www.py.gov.in
मिजोरम https://dipr.mizoram.gov.in/
कर्नाटक www.labour.karnataka.gov.in
हिमाचल प्रदेश himachal.nic.in/
त्रिपुरा https://labour.tripura.gov.in
मणिपुर manipur.gov.in
छत्तीसगढ़ cglabour.nic.in
दादर नागर हवेली http://dnh.nic.in/
नागालैंड http://labourngl.nic.in
अंडमान निकोबार http://andssw1.and.nic.in/
असम lakshadweep.gov.in
मेघालय http://dectmeg.nic.in/
जम्मू और कश्मीर http://jklabouremp.nic.in

श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | How to apply for labor card online

राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

जो उम्मीदवार श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए सरकार ने अपने-अपने राज्य की अलग-अलग वेबसाइट जारी की है। उम्मीदवार अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

  1. सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान जन सुचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  2. आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा और आप एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे।
  3. फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करे।
  4. इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट निकालकर अपने नजदीकी श्रम विभाग या अधिकारी द्वारा जारी किये गए कार्यालय में जमा कर दे।
  5. उम्मीदवार ध्यान दे आपको फॉर्म जमा करने की तिथि व समय दिया जायेगा। आप दिए गए समय पर ही आवेदन फॉर्म जमा करे।
श्रमिक कार्ड ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

श्रमिक कार्ड ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन :- सरकार द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन स्वीकार करने की सुविधा दी है। जो श्रमिक ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं और ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते। वे सभी उक्त पंक्तियों में दिए गए दस्तावेज को लेकर नजदीकी मित्र CSC सेंटर पर जाकर श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपके द्वारा दिए गए आवेदन की जांच होने के पश्चात 15 से 20 दिन बाद आपका Shramik Card दिए गए पते पर उपलब्ध हो जाएगा।

Read Also : श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे

श्रमिक कार्ड और ई-श्रम कार्ड में क्या अंतर है ?

जैसा कि आप सभी जानते हैं, राज्य सरकार द्वारा जो भी श्रमिक कार्ड बनाए जा रहे हैं। वह सभी राज्य के लेबर डिपार्टमेंट (Labor Department) द्वारा बनाए जाएंगे। यह श्रमिक कार्ड असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे सभी मजदूर दिन दिहाड़ी मजदूर, निर्माण श्रमिक तथा औद्योगिक क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों को दिया जाता है। यह श्रमिक कार्ड राज्य स्तर पर मान्य होगा। श्रमिक कार्ड (Shramik Card) पर जो भी हित लाभ दिए जाते हैं। वह राज्य सरकार द्वारा दिए जाते।
ई -श्रम कार्ड (E-shram card) भारत सरकार द्वारा बनाया जाता है। ई-श्रम कार्ड राष्ट्रीय स्तर पर लागू होता है। जिन्होंने श्रमिक कार्ड बनवाया है। वह सभी श्रम कार्ड बनवाने के उचित पात्र हैं। भारत सरकार द्वारा जो भी श्रमिकों के लिए हितकारी योजना शुरू की जाएगी। वह सभी श्रम कार्ड धारक को दी जाएगी। अतः श्रमिक कार्ड और श्रम कार्ड में केवल इतना सा अंतर है की श्रमिक कार्ड तो राज्य स्तरीय है और श्रम कार्ड राष्ट्रीय स्तरीय है। दोनों की पात्रता एक ही है। परंतु लाभ अलग-अलग हो सकते हैं।

श्रमिक कार्ड के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है ?

  • कुआ खोदने वाले
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • लेखाकर का काम करने वाले
  • कारपेंटर का कार्य करने वाले
  • बिल्डिंग का कार्य करने वाले
  • चुना बनाने का काम करने वाले
  • निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले आदि

FAQs : श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Q-1. श्रमिक कार्ड बनवाने का उद्देश्य क्या है ?
A- मजदूर-श्रमिक कार्ड का उद्देश्य राज्यों के गरीब लोगों को सरकार द्वारा निकाली गयी योजनाओं का लाभ व अन्य सभी सुविधाओं जैसे छात्रवृति, आर्थिक सहायता करना आदि है।

Q-2. श्रमिक मजदूर कार्ड बनाने के लिए क्या करना होगा ?
A- जो उम्मीदवार श्रमिक मजदूर कार्ड बनाना चाहते हैं वे अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया उम्मीदवारों को लेख में दी जा रही है सभी इच्छुक लाभार्थी दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Q-3. पोर्टल पर फीडबैक देने के लिए क्या करना होगा ?
A- राज्य के जो उम्मीदवार श्रमिक कार्ड के लिए फीडबैक देना चाहते हैं वे अपने स्टेट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर फीडबैक के ऑप्शन पर क्लिक कर के खुले फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज कर के फॉर्म को सबमिट कर दें फिर आपकी फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!