श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन 2023। Shramik Card Download 2023

दोस्तों, आज इस Post के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आपई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे कर सकते है (Shramik card download Online), श्रमिक कार्ड के फायदे क्या क्या है ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे । Shramik card download Kaise kare

  1. दोस्तों श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको E Shram Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर Already Registered? UPDATE के आप्शन पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आपका मोबाइल नंबर और केप्चा कोड दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करना है ।
  4. आपका डैशबोर्ड आपके सामने ओपन हो जायेगा।
  5. यहाँ पर आपको Download UAN Card का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
  6. आपका श्रमिक कार्ड ओपन हो जायेगा और आप इसे पीडीऍफ़ फोर्मेंट (PDF format) में आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Read also :- E Shram card online registration 

श्रमिक कार्ड के फायदे । Shamik card ke fayde। Shramik Card Benefits 

  • श्रमिक कार्ड के माध्यम से मजदूरों को कई प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ मिलेगा।
  • Shramik Card के जरिये आप 60 वर्ष की आयु होने के बाद न्यूनतम ₹3000 की पेंशन राशि प्राप्त होगी।
  • इस श्रमिक कार्ड से श्रमिको को आसानी से रोजगार प्राप्त होगा।
  • देश के लगभग सभी राज्यों में श्रमिक कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा जारी की गयी है।
  • श्रमिक कार्ड के माध्यम से श्रमिक सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।
  •  Shramik card में दुर्घटना के मामले में होते हैं तो आप ₹50000 तक का बीमा भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • श्रमिक कार्ड के अंतर्गत से सभी श्रमिक मजदूरों अपना डेटा ऑनलाइन चेक कर सकते है।
  • सभी श्रमिक अपने घर बैठ कर आसानी से कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • श्रमिक मजदूर कार्ड के माध्यम से परिवारों को भी लाभान्वित किया जाएगा।

श्रमिक कार्ड के अंतर्गत मिलनेवाली योजनाओ के लाभ ।

1. श्रमिक पुत्री विवाह सहायता योजना – Shrmik Vivah Yojana में श्रमिक कार्ड धारक कि 2 पुत्रियों कि शादी पर 50 हजार रुपए तक का लाभ दिया जाता है।
2. टूल किट सहायता योजना – Toolkit सहायता योजना में श्रमिको को टूलकिट खरीदने के लिए 2000 से 7000 रुपए तक का लाभ प्रदान किया जाता है।
3. श्रमिक आवास सहायता योजना – Shrmik Awas Yojana में श्रमिको को घर बनाने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए की सहायता राशी दी जाती है।
4. श्रमिक छात्रवृत्ति योजना – Shrmik Scholarship Yojana में श्रमिको के बच्चो को पढ़ने के लिए 5वीं कक्षा से डिग्री डिप्लोमा तक की पढाई के लिए 5 हजार से लेकर 35 हजार रुपए तक की Scholarship दी जाती है।
5. जीवन ज्योति बिमा योजना – Shrmik Bima Yojana में सरकार द्वारा शुरू सभी बिमा योजनाओ का लाभ का फायदा दिया जाता है।
6. श्रमिक दुघटना योजना – Shrmik Durghtna Yojana में श्रमिक कि म्रत्यु होने पर या विकलांग होने पर 3 लाख तक पेंशन सहायता राशी दी जाती है।
7. श्रमिक स्वास्थ्य योजना – Shrmik Health Scheme में कई तरह कि बीमारियों वाले श्रमिको को सहायता राशी दी जाती है जिसके साथ फ्री इलाज व पैसे की मदद मिलती है।

श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर । Shramik Card Helpline Number

Helpline Number – 14424 / 011-23389928
Official website – eshram.gov.in
ई-मेल (E-Mail) – eshramcare-mole@gov.in

FAQs, Shramik card 

ऑनलाइन श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या होना चाहिए?
A- श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन, UAN कार्ड नंबर, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Shramik Card किसका बनेगा?
A- Shramik Card असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी प्रकार के कामगारों/मजदूरों/श्रमिकों का श्रमिक कार्ड बन सकता हैं।

श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट कोन सी है?
A- श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!