दोस्तों, आज इस Post के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आप संबल योजना में नाम कैसे देखें सकते है ? ( sambal card check kaise kare) और Sambal Yojana की विशेषताए और फायदे क्या क्या है,और इस योजना को लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
संबल योजना । Sambal Yojana
संबल योजना के अंतर्गत ऐसे असंगठित क्षेत्र श्रमिक मजदूर जो गरीबी रेखा के निचे आते है। सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा जैसे सुविधा से वंचित रह जाते है। ऐसे राज्य के श्रमिक मजदूरो के कल्याण और उत्थान के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने Mukhyamantri Jan kalyan Sambal Yojana की शुरुआत 2018 में की थी।
Sambal Yojana का संशोधन कांग्रेस सरकार के द्वारा जून 2019 में करके इस योजना का नाम “नया सवेरा” कर दिया गया था।लेकिन पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के द्वारा इसे 5 मई 2020 को दोपहर 2:30 पर पुनः मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल योजना ) के नाम से प्रांरभ किया गया है।
संबल योजना की विशेषताएं । Sambal Yojana Features
- Sambal Yojana के अंतर्गत लाभार्थी को संबल कार्ड / Sambal Card वितरण जाता है ।
- अंत्येष्टि / अनुग्रह कार्य में सहायता मिलेगी।
- श्रमिकों के प्रसूति के दौरान लाभ मिलेगा।
- बिजली के बिल के काफी ज्यादा छूट मिलेगी।
- सभी की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध करवाना I
- इस योजना का उदेश्य डिजिटल इंडिया (Digital India) को बढावा देना I
- पेपरलेस कार्य को बढावा देना I
- असंगठित श्रमिकों इस योजना से लाभ (Benefits) प्राप्त कर सकेंगे।
- शिक्षा में प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
संबल योजना के लाभ । Sambal card Yojana Benefits
- सभी लाभार्थी छात्रों को शिक्षा प्रोत्साहन प्रदन की जाएगी।
- दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर,
- बिजली बिल की माफ़ी, दी जाएगी।
- जिन लाभार्थी का बिजली का बिल बकाया होगा उनका बिजली बिल को माफ़ कर गया जायेगा।
- इस योजना के तहत अब लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।
- प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- रोजगार के साधन प्रदान किये जायेंगे
- बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना,
- निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल की सेवाए
- इस योजना का लाभ सिर्फ उन ही लोगो को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्रो में गरीबी रेखा से नीचे जीवन निर्वाह कर रहे है।
- जिन लाभार्थी का बिजली का बिल बकाया होगा उनका बिजली बिल को माफ़ कर गया जायेगा।
संबल योजना का लाभ कोन कोन ले सकता है । Sambal Card Yojana Eligibility
दोस्तों Sambal Yojana लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।
- आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक का परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते हैं तो इसके प्रमाण के लिए उनके पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 60 साल होनी चाहिए।
- आवेदक के नाम पर जमीन नहीं होनी चाहिए।
- उमेदवार परिवार 100 यूनिट से काम बिजली का उपयोग करता होना चाहिए।
- श्रमिक योजना के अंतर्गत आवेदक की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए।
- आवेदक किसी अन्य योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
Read also : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना । PM Garib Kalyan Yojana
संबल योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज । Sambal Yojana Documents
दोस्तों sambal card लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।
- बीपीएल कार्ड / BPL Card
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- बिजली बिल / Electricity bill
- समग्र आईडी / Composite ID
- मोबाइल नंबर / Mobile number
- निवास प्रमाण पत्र / Address proof
- पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photo
- स्थायी निवासी प्रमाण पत्र / Permanent resident certificate
Read also :
संबल योजना में नाम कैसे देखें। how to check name in sambal yojana
संबल योजना में नाम कैसे चेक करें ?, संबल कार्ड कैसे निकाले ?, संबल कार्ड कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले आपको संबल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
- उसके बाद नीचे स्क्रॉल करके पंजीयन खंड में जाये।
- वहां आपको पात्रता, प्रक्रिया , नवीन पंजीयन हेतु आवेदक की पहचान की पुष्टि आधार e-KYC से करें , नवीन कार्ड जारी करने
- हेतु श्रमिक की पहचान की पुष्टि आधार e-KYC से करें , पंजीयन की स्थिति जांचे – ये सभी ऑप्शन मिलेंगी।
- उसमे से पंजीयन की स्थिति जांचे का ऑप्शन चुने।
- अगले पेज पर आपको नौ अंकों की समग्र आईडी डालनी होगी।
- दो बारे समग्र आईडी डालकर आपक श्रमिक योजना (Sharmik Yojana) की पंजीयन स्थिति देख सकते हैं।
Read also : उत्तर प्रदेश सेवा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे
संबल योजना में आवेदन कैसे करे । Sambal Yojana Apply Online
दोस्तों Sambal Yojana के अंतर्गत आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन । Online Apply
- सबसे पहले आपको जनकल्याण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आने के बाद आपको “श्रमिक पंजीयन हेतु आवेदक की पहचान की पुष्टि आधार E KYC से करे” लिखा हुवा मिलेगा इस पर क्लिक करना होगा।
- एक नया पेज खुलने के बाद आपको समग्र आईडी और कैप्चा को डालने के बाद “समग्र से आवेदक का विवरण प्राप्त करे” का बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने पंजीयन form दिखाई दे रहा होगा, जिसमे आपके द्वारा सभी आवश्यक जानकारी होगी I
- यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपका आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
ऑफलाइन आवेदन । Offline Apply
- इसमें आवेदन दर्ज करने के लिए आपको अपने दस्तावेजो को लेकर आपके नजदीकी सरकारी कार्यलय के जाना होगा I
- यहाँ सरकारी कर्मचारी के द्वारा पूछी गई जानकारी देकर आपकी आवेदन इस योजना में करवा देना होगाI
- इसके बाद आप सीधे ही मुख्यमंत्री जनकल्याण श्रमिक योजना (संबल योजना) का लाभ ले पाओगे I
Read also : चिरंजीवी योजना 2023 । Chiranjeevi Yojana में आवेदन कैसे करे
संबल योजना का कस्टमर केयर नंबर । Sambal Yojana Customer Care Number
- Toll free : (0755) 2555530
- Website : uwwboard@mp.gov.in
- E-mail : mpruwwb@gmail.com
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको संबल योजना में नाम कैसे देखें के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।
FAQs. Sambal Yojana
1. संबल योजना कब शुरू हुई?
A. सर्वप्रथम Sambal Yojana योजना का आरम्भ 2018 के किया गया था और इसका संशोधन जून 2019 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किया गया था।
2. Sambal Yojana की किन-किन नामो से जाना जाता है?
A. संबल पोर्टल को हम प्रवासी श्रमिक पोर्टल रोजगार सेतु पोर्टल, श्रम सेवा पोर्टल, श्रम कल्याण पोर्टल आदि नामो से जाना जाता है I
3. Sambal Yojana कोन से राज्य की योजना है?
A. संबल योजना मध्य प्रदेश राज्य की योजना है।
4.संबल कार्ड कैसे देखें ?
जनकल्याण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आप संबल कार्ड देख सकते है ।
5. Sambal Yojana का दूसरा नाम क्या है?
A.संबल योजना का दूसरा नाम नया सवेरा है।