रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें 2023

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लांच की गई थी। जिसके माध्यम से प्रदेश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा रेल कौशल विकास योजना आरंभ की जा रही है।

इस योजना के माध्यम से युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आज हम आपको Rail Skill Development Scheme से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि रेल कौशल विकास योजना क्या है ?, इस योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप Rail Skill Development Scheme से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आटिकल को अंत तक पढ़े।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 क्या है ?

रेल कौशल विकास योजना को भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे कि वह रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सके। यह Rail Kaushal Vikas Yojana प्रदेश के युवाओं के कौशल बढ़ने में और आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगी।

इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा अपनी शिक्षा पूरी करके निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे एवं नए उद्योगों में रोजगार के बेहतर अवसर पाने में सक्षम बन सकेंगे। इसके अलावा युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भागीदार भी बनेंगे। बनारस रेल इंजन कारखाना का प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र यह सुनिश्चित करेगा कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं को सक्षम बनाने में सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है या नहीं।

इस योजना का संचालन रेल मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। लगभग 50000 युवाओं को इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से लगभग 100 घंटे की कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

योजना का नाम रेल कौशल विकास योजना
वर्ष 2023
योजना शुरू की गयी केंद्र सरकार के द्वारा
संबंधित मंत्रालय रेल मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थी देश के बेरोजगार युवा नागरिक
उद्देश्य युवाओं को रोजगार हेतु निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना
प्रशिक्षण अवधि 3 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in
रेल कौशल विकास योजना आवेदन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें।

Rail Kaushal Vikas Yojana का उद्देश्य

रेल कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। जिससे कि प्रदेश के युवा रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सके। यह कौशल प्रशिक्षण उद्योग आधारित होगा। इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं का कौशल बढ़ेगा एवं वह आत्मनिर्भर भी बनेंगे।

रेल कौशल विकास योजना के संचालन से देश की बेरोजगारी दर में भी गिरावट होगी। इस योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जाएगा। यह योजना देश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश के युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भी भागीदार बनेंगे।

रेल कौशल विकास योजना में कौन कौन सी ट्रेड शामिल की गई है

  •  इलेक्ट्रीशियन
  • फिटर
  • बिल्डर

Rail Kaushal Vikas Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

  • रेल कौशल विकास योजना को भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के संचालन से देश के युवा रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सकेंगे।
  • यह योजना देश के युवाओं का कौशल एवं आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगी।
  • देश के युवाओं को इस योजना के माध्यम से निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • देश के युवा उद्योगों में रोजगार के बेहतर अवसर पाने में भी सक्षम बन सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भी भागीदार बनेंगे।
  • रेल मंत्रालय द्वारा इस योजना का संचालन किया जाएगा।
  • 50,000 युवाओं को इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • कौशल प्रशिक्षण की अवधि 100 घंटे होगी।
  • प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
  • कौशल प्रशिक्षण युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

रेल कौशल विकास योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • वोटर आईडी कार्ड
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

रेल कौशल विकास योजना की पात्रता

  1. आवेदन भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. अभ्यार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आवेदक द्वारा दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।

आवेदन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश

  • Rail Kaushal Vikas Yojana एक स्किल एनहैंसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है।
  • जिसका कार्यान्वयन मिनिस्ट्री ऑफ इंडियन रेलवेज, मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से किया जाता है।
  • आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले सभी दिशानिर्देश ध्यान से पढ़ने होंगे।
  • आवेदक द्वारा आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।
  • रेल विभाग द्वारा प्रशिक्षुओं को किसी भी प्रकार का स्टाइपेंड नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • प्रत्येक उम्मीदवार को केवल एक ट्रेड में और केवल एक बार प्रशिक्षण लेने की अनुमति होगी।
  • ट्रेनिंग जारी रखने एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षु की 75% उपस्थिति होना अनिवार्य है।
  • प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात एक परीक्षा होगी। इस परीक्षा को सफल करने वाले उम्मीदवारों को ही प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण दिन के समय प्रदान किया जाएगा।
  • प्रशिक्षुओं को किसी भी प्रकार का भत्ता जैसे कि दैनिक भत्ता, वाहन बताया, यात्रा भत्ता आदि नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को रेलवे संपत्ति का नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं है।
  • इस प्रशिक्षण के आधार पर प्रशिक्षुओं को रेलवे में रोजगार पाने का कोई भी दवा नहीं स्वीकार किया जाएगा।
  • प्रशिक्षुओं को सभी नियमों का पालन करना होगा।

रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

1. सबसे पहले आपको Rail Kaushal Vikas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
3. होम पेज पर आपको अप्लाई हेयर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपको साइन अप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
5. इसके पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा।
6. आपको आवेदन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करने होगी।

  • नाम
  • ईमेल
  • मोबाइल नंबर
  • डेट ऑफ बर्थ
  • आधार नंबर
  • पासवर्ड

7. इसके पश्चात आपको Sign Up के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
8. अब आपको कंप्लीट योर प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
8.9अब आपको Login Credentials दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
10. इसके पश्चात आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
11. अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
12. इसके बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
13. इस प्रकार आप रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

रेल कौशल विकास योजना ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र से अटैच करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन पत्र संबंधित विभाग में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप Rail Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे।

रेल कौशल विकास योजना लॉगिन प्रक्रिया

  • रेल कौशल विकास योजना हेतु लॉगिन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में व्यक्ति को दिए गए Sign Up के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अगले पेज में ईमेल और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन के विकल्प में क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप Rail Skill Development Scheme पोर्टल में लॉगिन प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!