जन आधार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, Jan Aadhar Card Download

दोस्तों आज हम आप को राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई राज्य के नागरिकों के लिए ‘जन आधार योजना’ के बारे में जानकारी प्रदान की है तो आप इस आटीकल के माध्यम से यह जान सकते है कि जन आधार योजना क्या है और इसे क्यों शुरू किया गया है और कब शुरू किया गया था और इसके फायदे क्या-क्या है अपने परिवार के लिए नया जन आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये (New Jan Aadhaar Card Registration) और इसको Jan Aadhar Card Download आदि सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेगे।

जन आधार योजना क्या है ? Jan Aadhar Yojana Kya Hai

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने ‘भामाशाह कार्ड योजना’ के स्थान पर 2019-20 बजट घोषणा पत्र की अनुपालना के तहत राज्य के सभी निवासियों के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरलता, सुगमता और पारदर्शी रूप से आमजन लोगों तक सही समय पर पहुँचाने के उद्देश्य से ‘एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान’ की विचारधारा रखते हुए ‘राजस्थान जन-आधार योजना’ का शुभारम्भ किया था और इस योजना का नाम Jan Aadhaar Card रखा गया है क्योंकि माता-पिता और उनके बच्चों के मिला कर एक परिवार बनता है इसलिए उस एक परिवार का एक कार्ड ,एक नंबर और एक पहचान के रूप में उनका जनाधार कार्ड बनाया जाता है जिस प्रकार आपका आधार कार्ड यूनिक ठीक उसी प्रकार आपके परिवार का एक यूनिक जन-आधार कार्ड होता है।

Jan-Aadhaar Yojana 2023

राज्य का नाम राजस्थान (Rajasthan)
योजना का पूरा नाम राजस्थान जन-आधार योजना (Rajasthan Jan-Aadhaar Yojana)
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों एवं परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार किया जाना है
लाभार्थी राज्य के निवासी परिवार
किसने शुरू करी है राजस्थान सरकार ने
योजना का ऑनलाइन पोर्टल https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/

राजस्थान जन-आधार योजना शुरू कब की गई ? Rajasthan Jan Aadhar yojana kab shuru hui

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में 2019 बजट घोषणा पत्र की अनुपालना के तहत राज्य के नागरिकों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लाभ को सही समय पर सरलता, सुगमता और पारदर्शी रूप से आमजन लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से साल 2019 में राजस्थान जन-आधार योजना को शुरू किया गया था।

जन-आधार कार्ड योजना का उद्देश्य क्या है ?

  • Jan Aadhaar Card में महिला को मुखिया बना कर व कार्ड से मुखिया के बैंक खाते में सरकार द्वारा दी जाने वाली नकदी डायरेक्ट ट्रांसफर करके महिला सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना।
  • राज्य के निवासी परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटा बेस तैयार करके प्रत्येक परिवार को ‘एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान’ प्रदान करना, जिससे परिवार और
  • उसके सदस्यों को Jan Aadhaar Yojana के अंतर्गत मूल पहचान और मूल पते के रूप में जन-आधार कार्ड प्रदान करना
  • राज्य के सभी परिवारों को जनकल्याण योजनाओं का लाभ उनके घर के नजदीक उपलब्ध करवाना तथा ई-कॉमर्स और स्वास्थ्य बिमा सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्रो में विस्तार करना
  • प्रत्येक परिवार की यूनिक पहचान के लिए यूनिक 10 अंकीय जन-आधार कार्ड निशुल्क प्रदान करना
  • राज्य में उपस्थित सभी तकनीकी और इलेक्ट्रॉनिक ढाँचे का (technical and electronic infrastructure) मजबूती से विस्तार करना

जन आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज । Documents required for Jan Aadhar Yojana

  1. पहचान पत्र
  2. पैन कार्ड
  3. आधार कार्ड
  4. राशन कार्ड
  5. एड्रेस प्रूफ
  6. बैंक अकाउंट पासबुक
  7. चालू मोबाइल नंबर
  8. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

जन आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे ?

  1. सबसे पहले आवेदक को राजस्थान जन आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. उसके बाद होमपेज खुलेगा इस पेज पर आपको Citizen Registration का ऑप्शन आएगा उसको क्लिक करे।
  3. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  4. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने application form खुलकर आएगा अब इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, फ़ोन नंबर, जन्म तिथि ,लिंग आदि भरनी है।
  5. जानकारी भरने के बाद आपको submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार नामांकन फॉर्म को खोलने के लिए नागरिक नामांकन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  6. इसके बाद आपके सामने पेज खुलेगा उसमे आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  7. और इसी के साथ आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होजाएगा।

Rajasthan Jan Aadhaar Card Benefits

इस जन आधार कार्ड के ज़रिये राजस्थान के लोगो को काफी लाभ प्राप्त होंगे

  • इस योजना के आरम्भ होने से राज्य में भ्रष्टाचार को कम किया जा सकेगा।
  • राज्य के 18 या उससे अधिक आयु के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • इस योजना के ज़रिये सरकार और राज्य के नागरिको के बीच पारदर्शिता आएगी।
  • जन आधार कार्ड योजना 2023 की सहायता से सही लाभार्थी का चयन आसान हो जाएगा।

मोबाइल एप से jan aadhar card download कैसे करें।

  • सबसे पहले तो आप को अपने मोबाइल में Jan Aadhaar App डाउनलोड कर लेना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल में उस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना होगा।
  • वहां पर आप सभी को SSO Login का विकल्प दिखाई पढ़ेगा।
  • आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • उसमे आपसे आपकी SSO ID और उसका पासवर्ड पुछा जाएगा।
  • आपको उसको बड़े ही ध्यानपूर्वक भर देना होगा।
  • उसके बाद आपको वहां पर दिए Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा।
  • वहां पर आपको Download E – Card (e jan aadhar card download) का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आपसे आपकी Jan Aadhar ID/Jan Aadhar Acknowledgement पूछी जाएगी। आपको उसको वहां पर भर देना होगा।
  • इसके बाद आप भी आसानी से अपना Jan Aadhaar Card Download pdf मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये डाउनलोड कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर। Helpline Numbers

  • दोस्तों, यदि आप योजना के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आप यहां दिए गए टोल-फ्री नंबर 18001806127 पर कॉल कर सकते हैं
  • यदि आपको का जन आधार कार्ड सम्बन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को हेल्पलाइन नंबर 0141-2921336/2921397 पर संपर्क करना होगा।
  • Email id : – Janaadhaar.des@rajasthan.gov.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Jan Aadhar Yojana के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे और अन्य सभी सरकारी योजनाओ की सबसे पहले Update पाने के लिए हमारे पेज www.allsarkariyojna.in के साथ जुड़े रहें।

FAQs : Jan Aadhar Yojana

1. जन आधार योजना क्या है?
A – जन आधार एक नंबर एक कार्ड एक पहचान योजना है, इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासी परिवारों की जनसांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार किया जाना है एवं जन आधार कार्ड के माध्यम से परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान तथा पते दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य की विभिन्न नगद विभागीय योजनाओं के लाभ पारदर्शी रूप से सीधे ही लाभार्थी के बैंक खाते में तथा राज्य के निवासियों को जनकल्याण की योजनाओ के लाभ उनके घर के समीप उपलब्ध कराना एवं ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्रो में विस्तार करना।

2. जन आधार कार्ड कितने दिनों में बन जाता है?
A – जन आधार कार्ड 15 से 25 दिनों के अंदर बन जाता है।

3. जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
A – मोबाइल से डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले GOOGLE PLAY STORE से JAN AADHAR CARD APP इनस्टॉल करो फिर उसमे लॉगिन करके GET E CARD पे क्लिक करके जन आधार कार्ड डाउनलोड करो।

4. इस योजना का लाभ कौन कौन उठा सकता है ?
A – इस योजना का लाभ राजस्थान के 18 या 18 से अधिक वर्ष के लोग उठा सकते है।

5. राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?
A – जन आधार कार्ड बनाने के लिए janaadhaar.rajasthan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा। वहां से आप आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया आटिकल में दी गयी है।

6.Rajasthan जन आधार कार्ड को कब लॉन्च किया गया ?
A-जन आधार कार्ड को 18 दिसंबर 2019 में लांच किया गया।

7. राजस्थान जन आधार कार्ड बनाने के क्या लाभ हैं ?
A – जन आधार कार्ड का प्रयोग दस्तावेज के रूप में कर सकते हैं व जन आधार कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।

8. जन आधार के अंतर्गत आने वाली सेवाएं कौन-कौन सी हैं ?
A – एंड टू एंड एग्जाम सलूशन, विद्यार्थी का पंजीकरण शाला दर्पण पोर्टल पर, E-mitra व E-mitra प्लस, बोनाफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन आदि सेवाएं उपलब्ध हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!