महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार अनुदान योजना 2023। Maharashtra Sanjay Gandhi Niradhar Anudan yojana 2023

हेल्लो दोस्तों, आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप Maharashtra Sanjay Gandhi Niradhar Anudan yojana का लाभ कैसे ले सकते है। महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार अनुदान योजना के अंतर्गत लोन को लेने के लिए कोन कोन से Documents की आवशकता होगी और अन्य जरुरी सभी जानकारी भी इस Post के माध्यम बतायेगे तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में संजय गांधी निराधार अनुदान योजना शुरू की है। इस योजना के तहत आप sjsa.maharashtra.gov.in से संजय गांधी निराधार अनुदान योजना आवेदन कर सकते हैं।  महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं, अनाथ बच्चों और राज्य में एक गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने के लिए संजय गांधी निराधार अनुदान योजना 2021 लागू की। संजय गांधी निराधार योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद व्यक्ति की आर्थिक रूप से सहायता करना है। लाभार्थी (पात्र महिलाओं और बच्चों) को सरकार से मासिक पेंशन मिलेगी।

महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार अनुदान योजना महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बीमारी से ग्रस्त नागरिकों के लिए शुरू की गई एक बहुत ही कल्याणकारी योजना है इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार राज्य में बीमारी से ग्रस्त लोगों को इलाज के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

आज इस लेख में हम Sanjay Gandhi Niradhar Anudan Yojana के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही आपको योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ साथ सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे। इसके लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।

महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार अनुदान योजना के लिए पात्रता। Sanjay Gandhi Niradhar Anudan yojana Eligibility

  1. इस योजना के अंतर्गत केवल महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी ही लाभ ले सकते हैं।
  2. आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 65 साल से कम होनी चाहिए।
  3. योजना के अंतर्गत अनाथ तथा बिना सहारा वाले बच्चों को भी शामिल किया जाएगा।
  4. राज्य की विधवा महिलाएं तथा तलाकशुदा महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
  5. जानलेवा घातक बीमारियां जैसे कुष्ठ रोग कैंसर एड्स आदि से पीड़ित व्यक्ति भी इस योजना का लाभ ले सकता है।
  6. यदि आवेदक विकलांग है तो उसके पास 40% या उससे अधिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  7. आवेदक की सालाना आय ₹21000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  8. एक परिवार के दो व्यक्तियों को इस योजना का लाभ दिया जा सकता है।

Read Also : राजिव गाँधी किसान न्याय योजना 

महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज। Documents

  • आवेदन पत्र
  • महाराष्ट्र का निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • BPL का प्रमाण पत्र (गरीबी रेखा से नीचे का परिवार)।
  • अक्षमता का प्रमाण पत्र
  • बड़ी बीमारी के मामले में, मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना होगा।
  • चिकित्सा प्रमाणपत्र चिकित्सा अधीक्षक या सरकारी अस्पतालों के सिविल सर्जन द्वारा जारी किया जाना चाहिए।

महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार अनुदान योजना की विशेषताएं। Features

Scheme Detailed Information
योजना का नाम संजय गांधी निराधार अनुदान योजना
योजना का उद्देश्य वित्तीय सहायता / पेंशन योजना
आवेदन प्रक्रिया इस योजना के तहत आवेदन कलेक्टर कार्यालय / तहसीलदार / तलाठी को प्रस्तुत किया जाता है
पात्रता मापदंड यह योजना 65 वर्ष से कम उम्र के निराश्रित व्यक्तियों, अनाथ बच्चों, सभी प्रकार के विकलांगों, टीबी कैंसर, एड्स और कुष्ठ रोग जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति, निराश्रित खिड़कियों सहित उन किसानों के लिए लागू है, जिन्होंने आत्महत्या की, निराश्रित दिव्यांग महिलाओं और महिलाओं में तलाक की प्रक्रिया, महिलाओं को वेश्यावृत्ति से मुक्त किया और महिलाओं को नाराज किया
लाभ प्रदान किया गया इस योजना के तहत, एकल लाभार्थी को 600 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं और यदि परिवार में दो या अधिक लाभार्थी हैं तो प्रति माह 900 रुपये दिए जाते हैं। जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय रु। 21,000 / – तक है
योजना की श्रेणी विशेष सहायता / पेंशन योजना
संपर्क कार्यालय कलेक्टर कार्यालय / तहसीलदार / तलाठी

महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार अनुदान योजना आवेदन कैसे करें | How to apply Sanjay Gandhi Niradhar Grant Scheme

आप इस योजना में संबंधित विभाग में जाकर आवेदन फॉर्म जमा करके भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। संबंधित विभाग में कैसे आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दी गई है –

  1. सबसे पहले आपको संजय गांधी निराधार अनुदान योजना की वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इस के बाद योजना आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। :- Download Application Form
  3. अब आपको डाउनलोड किये आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर लेना है।
  4. इस प्रिंट किये गए आवेदन फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम,उम्र, आधार कार्ड नंबर आदि को ध्यानपूर्वक भर लेना है।
  5. आवेदन जरूरी दस्तावेज के साथ आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र जैसे सभी जरूरी दस्तावेज़ो को संगलन कर लेना है।
  6. आवेदन फॉर्म में भरी गयी सभी जानकारी और जरूरी दस्तावेजों को एक बार अच्छे से चेक कर लेना है।
  7. अब आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को जिला कलेक्टर कार्यालय/ तहसील/ तलाठी कार्यालय में जमा कर देना है।
  8. इस तरह से ना मैं आपका ऑफलाइन आवेदन हो जाएगा और आपके आवेदन फॉर्म का संबंधित कर्मचारियों के द्वारा सत्यापन कर इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
 Sanjay Gandhi Niradhar Anudan yojana Helpline Number । हेल्पलाइन नंबर

तो दोस्तों आप इस हेल्पलाइन नंबर से आपमहाराष्ट्र संजय गांधी निराधार अनुदान योजना 2023 से सबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  • Toll Free Number : 022-26556799,
  • Toll Free Number : 022-26514742, 022-26556806

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार अनुदान योजना 2023 के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे और अन्य सभी सरकारी योजनाओ की सबसे पहले Update पाने के लिए हमारे पेज www.allsarkariyojna.in के साथ जुड़े रहें।

FAQs : Sanjay Gandhi Niradhar Anudan yojana

Q-1. महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार अनुदान योजना के अंतर्गत कितनी सहायता राशि मिलेगी?
A- इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने 65 वर्ष से कम आयु के बेसहारा व्यक्ति को प्रतिमाह ₹600 देने की घोषणा की है।

Q-2. परिवार में 2 सदस्य पात्र होने पर संजय गांधी निराधार अनुदान योजना का लाभ किस प्रकार मिलेगा ?
A- अगर परिवार में ऐसी योजना के 2 सदस्य पात्र है तो प्रतिमा दोनों सदस्यों को मिलाकर ₹900 की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Q-3. महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?
A- महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदन कर्ता की परिवार की वार्षिक आय ₹21000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!