Kuvarbai Nu Mameru Yojana 2023 । ऑनलाइन आवेदन 2023

दोस्तों कुवरबाई नु मामेरू योजना गुजरात सरकार द्वारा चलाई जा रही है। Kuvarbai Nu Mameru Yojana 2023 के तहत राज्य में गरीब परिवार की बेटियों को उनकी शादी पर सरकार द्वारा 10,000 रुपए की सहायता मिलती है। इस योजना का लाभ राज्य के गरीब परिवार की बेटियों को दिया जाएगा। Kuvarbai Nu Mameru Yojana के अंतर्गत गुजरात राज्य के स्थाई निवासियों की बेटियां योजना के लिए पात्र हैं।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana का विवरण

  • योजना का नाम – कुवरबाई नु मामेरु योजना
  • राज्य – गुजरात
  • किसके द्वारा शुरू किया गया – गुजरात सरकार
  • विभाग – महिला एवं बाल विकास विभाग
  • लाभ – लड़कियां अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग की हैं
  • वित्तीय सहायता – 10000 रुपये
  • उद्देश्य – विवाह का उद्देश्य
  • डाउनलोड करेंKuvarbai Nu Mameru Form PDF
  • आधिकारिक वेबसाइट – esamajkalyan.gujarat.gov.in

Read also :-

कुवरबाई नु मामेरू योजना की विशेषताएं । Kuvarbai Nu Mameru Yojana Features

  • गुजरात सरकार का लक्ष्य लड़कियों को शादी के उद्देश्य से 10000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
  • जो परिवार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के हैं उनको ही लाभ मिलेगा।
  • शादी के समय लड़की के नाम के पक्ष में प्रदान की जाने वाली राशि प्रदान की जाएगी।
  • आवेदन करने से पहले आपको दस्तावेजों की पूरी सूची देख लेनी चाहिए।
  • यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत है।

कुवरबाई नु मामेरू योजना के लाभ । Kuvarbai Nu Mameru Yojana Benefits

  • कुवरबाई नु मामेरू योजना का लाभ जरुरतमंद परिवार के लोग ले सकत हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार किसी परिवार की केवल एक लड़की के लिए 5000 रुपए की राशि प्रदान करेगी।
  • यह गुजरात राज्‍य सरकार द्वारा उठाया गया एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण कदम है। इस इस योजना के तहत 2000 रुपए की राशि को बेटी की शादी के लिए लड़की के माता-पिता या अभिभावक को दिया जाएगा।
  • जबकि शेष 3000 रुपए की राशि को किसान विकास पत्र के रुप में लड़की को दे दिया जाएगा।

Read also :- श्रमेव जयते योजना 

कुवरबाई नु मामेरू योजना की पात्रता । Kuvarbai Nu Mameru Yojana Eligibility

दोस्तों Kuvarbai Nu Mameru Yojana लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. कुवरबाई नु मामेरु योजना की उपयुक्तता। कुवरबाई नु मामेरू योजना पात्रता
  2. आवेदक गुजरात राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  3. उम्मीदवार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित होना चाहिए।
  4. केवल बालिका ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  5. शादी के वक्त कन्या की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए ।
  6. ग्रामीण आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार रुपयों से कम होनी चाहिए।
  7. शहेरी आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार रुपयों से कम होनी चाहिए।

कुवरबाई नु मामेरू योजना के दस्तावेज । Kuvarbai Nu Mameru Yojana Documents

दोस्तों Kuvarbai Nu Mameru Yojana लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

  • आधार कार्ड / Aadhar card
  • वोटर आई कार्ड / Voter ID card
  • आय प्रमाण पत्र / Income certificate
  • जाति प्रमाण पत्र / Caste certificate
  • स्थायी निवासी प्रमाण / Permanent resident proof
  • बैंक खाता / Bank account
  • शादी का निमंत्रण कार्ड / Invitation card of marriage
  • आयु प्रमाण / Age proof
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर / Passport size photograph

Read also :- मिशन कर्मयोगी योजना 

कुवरबाई नु मामेरु योजना के लिए आवेदन कैसे करे । Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online Apply
  • आवेदन करने के लिए e-Samaj Kalyan portal पर जाये। Official Website : esamajkalyan.gujarat.gov.in
  • इसके बाद होम पेज पर बायीं तरफ “New User ? Please Register Here” विकल्प पर क्लिक करे ।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा उसमें दी गई माहिती को ध्यानपूर्वक दर्ज करे।
  • केवल Gmail id को छोड़कर सभी जानकारी को दर्ज करना अनिवार्य है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Register विकल्प पर क्लिक करके अपने आप को Register कर ले ।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपकी UserID and Password आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाईल नंबर पर SMS के माध्यम से भेज दिया जायेगा ।
  • आपके मोबाईल पर आये UserID and Password को दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करे ।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Update Profile पर क्लिक कर के आपकी जानकारी अपडेट कर ले ।
  • फिर से Login हो जाये ।
  • “કુંવરબાઈનું મામેરું યોજના” पर क्लिक करे ।
  • मांगी हुयी सभी जानकारी दर करे ।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जरुरी सभी दस्तावेज को अपलोड करे ।
  • सभी दस्तावेज अपलोड करके Save & Next बटन पर क्लिक करे ।
  • इस तरह आप “ Kuvarbai Nu Mameru Yojana” के लिए आवेदन कर सकते है।
कुवरबाई नु मामेरु योजना हेल्पलाइन नंबर । Kuvarbai Nu Mameru Yojana Helpline Number 
FAQs. Kuvarbai Nu Mameru Yojana Gujarat

Q-1. कुवरबाई नु मामेरु योजना क्या है?
A- यह हाल ही में गुजरात राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक राज्य सरकार की योजना है।
Q-2. कुवरबाई नु मामेरू योजना के तहत कितनी राशि दी जाएगी?
A- गुजरात राज्य सरकार 10,000 रुपये की राशि प्रदान करेगी।
Q-3. कुवरबाई नु मामेरु योजना की ऑफिसियल वेबसाइट कोन सी है ?
A- कुवरबाई नु मामेरु योजना की ऑफिसियल वेबसाइट esamajkalyan.gujarat.gov.in है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!