How to Apply nder Rural Olympic Games Rajasthan

राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में टैलेंट को बाहर लाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा खेल प्रतिभा को राज्य स्तर पर आयोजित करने के लिए Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें लगभग राजस्थान के 30 लाख खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में भाग लेंगे। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम (Rural Olympic Games) राज्य में 23 जून को शुरू किया जाएगा। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी आयु के नागरिक निर्धारित खेल में हिस्सा ले सकते हैं। चाहे 100 साल का बूढ़ा हो या फिर स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में भाग ले सकता है। आज हम आपको इस लेख में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Rajasthan Gramin Olympic khel 2023

राजस्थान सरकार द्वारा Rural Olympic Games Rajasthan 2023 को आयोजित किया गया है। यह दुनिया में होने वाला अबतक का सबसे बड़ा खेल महाकुंभ होगा। जिसमें 30 लाख से भी अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे। यह खेल महाकुंभ प्रदेश में ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कबड्डी, खो-खो, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, टेनिस एवं बॉल‌ क्रिकेट खेल खेले जा रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम 2010 में डिस्क थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाली सादुलपुर विधायक और खेल परिषद की अध्यक्षता कृष्णा पूनिया जी इस खेल आयोजन को आयोजित कर रही है।

योजना का नाम राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल
आरम्भ की गई राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के ग्रामीण इलाकों के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना
लाभ राज्य के ग्रामीण इलाकों के नागरिकों में खेल प्रतिभा को बढ़ाना
श्रेणी राजस्थान सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट www.rssc.in

ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान का उद्देश्य

ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्रतिभापूर्ण एथलीट को उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है। बहुत बार ऐसा देखा गया है कि प्रतिभाशाली एथलीट अपनी आर्थिक स्थिति और आयु सीमा के कारण अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में असमर्थ होते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 को आरंभ करने का निर्णय लिया गया है जिससे राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के हर उम्र के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को प्रस्तुत कर सकते है।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के अंतर्गत आयोजित होने वाले खेल

राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ किए जाने वाले इन खेल कार्यक्रमों में छः प्रकार के खेलो का आयोजन किया जाएगा, जेसे की :

  • वॉलीबॉल
  • बॉल क्रिकेट
  • टेनिस
  • कबड्डी
  • खो खो (बालक वर्ग )
  • शूटिंग बॉल (बालक वर्ग )

ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान को चार स्तरों पर किया जाएगा आयोजित

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 का आयोजन राजस्थान राज्य में चार स्तरों में किया जाएगा, यह चार स्तर ब्लॉक, जिला, ग्राम पंचायत, राज्य स्तर आदि है। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत पर सबसे पहले खेलो का आयोजन 29 अगस्त को किया जाएगा, इसके बाद 12 सितंबर को ब्लॉक स्तरीय खेलों को आयोजित किया जाएगा, फिर 4 दिन के लिए 22 सितंबर से जिला स्तरीय खेलो का आरंभ होगा तथा आखिर में 2 अक्टूबर को राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं को शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 में हिस्सा लेने के लिए 30 लाख से भी अधिक नागरिको द्वारा आवेदन किया गया है, इन आवेदनों में 10 लाख से भी अधिक महिलाओ के आवेदन तथा करीब 20 लाख पुरुष खिलाड़ीयो के आवेदन शामिल है। इसके अतिरिक्त सबसे ज़्यादा 11 लाख खिलाड़ियों ने कबड्डी खेलने हेतु अपना आवेदन किया है यह बात आवेदन पत्रों के अनुसार साबित हुई है।

16th April Update :- 23 जून 2023 से राजस्थान में फिर से होगा खेलो का आयोजन

राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने एक बार फिर खेलो के महाकुंभ आयोजन के विषय में प्रस्ताव को मंजूरी दी है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले खेलो का शुभारम्भ 23 जून से होगा। इनके लिए प्रतिभागी खिलाड़ियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। वर्ष 2022 में ग्रामीण ओलम्पिक की सफलता और खिलाडियों के उत्साह को देखते हुए ग्रामीण और शहरी खेलो का आयोजन एक साथ होगा। इस आयोजन में लगभग 130 करोड़ रूपए खर्च होंगे।

योजना के अंतर्गत खेलो का आयोजन

प्रतियोगिताओं का नाम आयोजित तिथि अवधि
ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं जल्द लॉन्च की जाएगी 4 दिन
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं जल्द लॉन्च की जाएगी 4 दिन
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं जल्द लॉन्च की जाएगी 3 दिन
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं जल्दी लॉन्च की जाएगी 4 दिन

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की पात्रता

  1. आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।
  3. इस योजना के अंतर्गत स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर 100 साल तक के बुज़ुर्ग नागरिक आवेदन करने के लिए पात्र है।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  3. वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  4. इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  5. इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे – जिले का नाम, आधार कार्ड नंबर, पंचायत, खिलाड़ी का नाम, जन्म तिथि, पता आदि दर्ज कर देना है।
  6. अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  7. इस प्रकार आप ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत में जाना होगा। इसके बाद आपको वहां के अधिकारी से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का आवेदन पत्र प्राप्त कर लेना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है। अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेज़ आवेदन पत्र में अटैच कर देने है।
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत के अधिकारी को जमा कर देना है। इस प्रकार आप राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
मोबाइल ऐप से आवेदन करने की प्रक्रिया
  1. सबसे पहले आपको अपने फोन में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।
  2. इसके बाद आपको इस ऐप को खोलना होगा।
  3. अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  4. जिस पर आपको एक Login पेज दिखाई देगा।
  5. लॉगइन पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  6. फिर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा।
  7. आपको ओटीपी नंबर दर्ज करना होगा।
  8. इसके बाद आपको Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  9. अब आपके सामने राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा।
  10. इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  11. जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  12. इस प्रकार आप मोबाइल ऐप के माध्यम से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 के तहत आवेदन कर सकते हैं।
FAQs : राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023

1. राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल क्या है?
A- राजस्थान के खेल विभाग ने राज्य में ग्रामीण इलाकों में होनहार खिलाड़ियों की तलाश के लिए राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल शुरू किया है. जो भी खिलाड़ी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक में हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाना चाहते हैं।

2. इस योजना को किसके द्वारा आरंभ किया गया है ?
A- इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

3. कोई भी समस्या आने की स्थिति में कहां संपर्क कर सकते हैं?
A- कोई भी समस्या आने की स्थिति में नागरिकों द्वारा विभाग कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन भी अपनी समस्या दर्ज करवाई जा सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!