Dr Bhimrao Ambedkar Arthik Kalyan Yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता & लाभ

Dr Ambedkar Arthik Kalyan Yojana :- सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के नागरिकों का विकास करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जाते हैं। इन प्रयासों के माध्यम से उनको सामाजिक से लेकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी ऐसी ही एक योजना लांच की गई है। जिसका नाम डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना है। इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के नागरिकों को उपकरण या कार्यशील पूंजी के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। इस आटिकल के माध्यम से आपको Dr Bhimrao Ambedkar Arthik Kalyan Yojana का पूरा ब्यौरा प्राप्त होगा। आप इस आटिकल को पढ़कर डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण स्कीम के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा आपको इस योजना का उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि की जानकारी प्रदान कराइ जाएगी।

Dr Bhimrao Ambedkar Arthik Kalyan Yojana 2023 की जानकारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के पिछड़े समुदाय के नागरिकों का सामाजिक एवं आर्थिक रूप से उत्थान किया जायेगा। राज्य सरकार की इस योजना की सहायता से अनुसूचित समुदाय के नागरिकों द्वारा स्थापित किये गए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों हेतु कम लागत के उपकरण एवं कार्य शील पूंजी के लिए 1 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाले वित्तीय सहायता की सहायता से लाभार्थी अनुसूचित वर्ग के उद्यमी नागरिक अपने उद्योग का सुचारु संचालन बिना किसी समस्या के कर सकेगें। मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना के माध्यम से प्रदेश के पिछड़े वर्ग के नागरिकों का विकास होगा एवं वें आर्थिक रूप से सशक्त भी बनेगें।

योजना का नाम      डॉ भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना
शुरू की गई मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
योजना के लाभार्थी राज्य के अनसूचित जाति वर्ग के नागरिक
उद्देश्य उद्यमियों को कम लागत में उपकरण एवं कार्य
श्रण राशि 1 लाख रूपये
शील पूंजी के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट जल्द जारी की जाएगी

डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के अनुसूचित जाति के नागरिकों को पूर्व में स्थापित सूक्ष्म, लघु और मध्यम श्रेणी के उद्योगों के कम लागत के उपकरण या कार्यशील पूंजी के लिए 1 लाख रुपए प्रदान करना है। Bhimrao Ambedkar Arthik Kalyan Yojana अनुसूचित जाति के नागरिकों के उद्योग का विकास करेगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।

डॉ भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के लाभ। Benefits

  • राज्य के अनुसूचित वर्ग के उद्यमियों को उनके स्थापित उद्योग के लिए कम लागत में उपकरण या कार्यशील पूंजी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा।
  • डॉ भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में आवेदक उद्यमियों को राज्य सरकार की तरफ से उद्योग के लिए 1 लाख रूपये तक के श्रण का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • योजना के माध्यम से कार्यशील पूंजी की कमी में भी सुधार लाया जा सकेगा।
  • राज्य के अनुसूचित जाति के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग मिल सकेगा, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधर हो सकेगा।

Dr. Bhimrao Ambedhkar Aarthik Kalyan Yojana के लिए पात्रता। Eligibility

इस योजना में आवेदन के लिए आवेदकों को इस की निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा।

  1. आवेदन मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. योजना में आवेदन करने वाले पुरुष या महिला अनुसूचित जाति वर्ग के होने आवश्यक है।
  3. आवेदक का बैंक में खाता होना चाहिए।
  4. अन्य राज्य के नागरिक योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

डॉ भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के आवश्यक दस्तावेज। Documents

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को जिन जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Read Also : स्वामित्व योजना में आवेदन कैसे करें ?

डॉ भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना आवेदन करने की प्रक्रिया

मध्य प्रदेश के जो भी नागरिक भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत दिए जाने वाला लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। राज्य सरकार द्वारा अभी योजना को आरंभ करने की अभी केवल घोषणा की गई हैं। योजना में आवेदन के लिए अभी आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गई है, जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। सरकार द्वारा जैसे योजना में आवेदन के लिए आधिकारिक सूचना या वेबसाइट जारी की जाती है, इसकी जानकारी हम आपको अपने आटिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे।

FAQs : mukhyamantri arthik kalyan yojana 2023

1. डॉ भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना क्या है ?
A- भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा अनुसूचित वर्ग के नागरिकों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए की गई है।

2.  आर्थिक कल्याण योजना को कहां शुरु किया गया है?
A- आर्थिक कल्याण योजना को मध्य प्रदेश राज्य ने शुरु किया गया है।

3. भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के लाभ क्या है ?
A- इस योजना के माध्यम से अनुसूचित वर्ग के सूक्ष्म, लघु एवं मध्य वर्ग के उद्यमियों को उनके पूर्व स्थापित उद्योग के लिए कम लागत में उपकरण एवं कार्य शील पूंजी के लिए सरकार की तरफ से 1 लाख रूपये तक का लोन दिया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!