CM Rise Yojana 2023 । मुख्यमंत्री योजना 2023

CM Rise Yojana : मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने भारत सरकार की नयी शिक्षा पॉलिसी (New Education Policy) के तहत शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु, आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के नए आधुनिक स्कूलों की स्थापना हेतु मध्य प्रदेश (MP) राज्य में CM Rise Yojana की शुरुआत की है।

आपको बता दें की योजना के तहत मध्य प्रदेश राज्य सरकार पुरे राज्य में लगभग 9,200 सीएम राइज स्कूलों की स्थापना करेगी। योजना के तहत खोले गए स्कूलों में बैंकिंग काउंटर, डिजिटल स्टूडियो, कैफेटेरिया, जिम, थिंकिंग एरिया, स्विमिंग पूल आदि सुविधायों से युक्त होंगे। बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए कक्षाएं प्री नर्सरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक चलाई जाएंगी।

आपको यह भी बता दें की स्कूलों की स्थापना के साथ-साथ राज्य में नए शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर CM Rise Yojana school में टीचर्स की नियुक्तियां की जाएंगी।

यदि आप CM Rise Yojana का लाभ ले सकते हैं। तो हम आप को इस आर्टिकल में हम आपको योजना से जुड़ी, पात्रता, लाभ एवं विशेषताएं, उद्देश्य, Login, आवेदन आदि सभी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है। यदि आप योजना के बारे में और अधिक जानने के इच्छुक हैं तो आर्टिकल को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़िए।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री राइज योजना का उद्देश्य क्या है ?

राज्य में शिक्षा के स्तर में बढ़ोतरी करने एवं नए स्कूलों की स्थापना करने के उद्देश्य से माध्यम प्रदेश सरकार द्वारा सीएम राइज योजना की शुरुआत की गयी है जिसके लिए राज्य सरकार ने 20 करोड़ रुपए से अधिक खर्च निर्धारित किया गया है राज्य सरकार द्वारा इन स्कूलों में चार पढ़ाओ के आधार पर तैयार किया जाएगा।

जिसमे सबसे पहले नंबर पर इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षाको को एग्जाम देना पड़ेगा। दूसरा शिक्षकों को नियतीम वेतन से अधिक वेतन प्रदान किया जाएगा। तीसरा स्तर शिक्षकों को स्कूल में ही रहने के लिए आवास का बंदोबस्त किया जाएगा और आखिर बच्चों को स्कूल में आने जाने के लिए सरकारी बस की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिससे बच्चो को आने जाने में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पढ़े।

CM Rise Yojana

योजना का नाम CM Rise Yojana
योजना की शुरुआत कब हुई 11 जून 2021
योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा
योजना से संबंधित राज्य मध्य प्रदेश
विभाग मध्य प्रदेश एजुकेशन स्कूल शिक्षा विभाग
वर्ष 2023
योजना का उद्देश्य राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और नए आधुनिक स्कूलों की स्थापना के साथ नव नियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण (Training)
आवेदन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in
योजना के लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य सरकार के सभी शिक्षक एवं स्कूलों में अध्ययनरत स्टूडेंट्स

Read Also

CM Rise Yojana के लाभ। Benefits of CM Rise Yojana

  • मध्य प्रदेश CM Rise Yojana स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए स्कूल में रहने हेतु आवासीय व्यवस्था होगी।
  • CM राइज योजना स्कूल में अत्याधुनिक अधोसरंचना एवं उच्च दक्षता वाले शिक्षक (Teacher) नियुक्त किये जाएंगे।
  • आधुनिक शिक्षा प्रदान करने हेतु स्कूलों में बच्चों को आधुनिक उपकरण (Appliance) की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • योजना के तहत राज्य के प्रत्येक 15 किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में शिक्षा की उच्च गुणवत्ता वाला CM Rise Yojana के स्कूलों की स्थापना की जाएगी।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें की MP राज्य सरकार के शिक्षा विभाग योजना के तहत 1 लाख से भी अधिक शासकीय स्कूलों को रजिस्टर किया है जिसमें 1 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • सरकार के उपरोक्त की बात करें तो यह 100 Students (विद्यार्थी) प्रति स्कूल के बराबर होता है।
  • योजना के नियमानुसार समय-समय शिक्षकों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें पदोन्नति (Promotion) एवं वेतन में बढ़ोत्तरी की जाएगी।

CM Rise Yojana के लिए योग्यता

  1. छात्र मध्य प्रदेश के निवासी होना ज़रूरी है।
  2. छात्रों को इस योजना के तहत शिक्षा प्राप्त करने के लिए पहले प्रवेश परीक्षा टेस्ट देना होगा।
  3. मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
  4. प्रवेश प्रक्रिया में नर्सरी, केजी कक्षा के बच्चों के लिए अभिभावक/माता-पिता की मुख्य भूमिका रहेगी।

MP CM Rise Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा की अंक सूची
  • समग्र आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

MP CM Rise Yojana के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन ?

  1. इस योजना से जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ओफ्फ्सिअल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसकी लिंक https://www.vimarsh.mp.gov.in/ है।
  2. इसके बाद आप इसके होम पेज पर पहुंच जायगे, यहाँ आपको पद का नाम और लिंक दिखाई देगी, आप अपने हिसाब से देखकर क्लिक कर सकते है।
  3. इसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुलकर सामने आ जायगे।
  4. जिसे आपको बड़े ही ध्यानपूर्वक भर देना है।
  5. इसके बाद आपको इसमें जरुरी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  6. इसके बाद आपको इस फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  7. और आप इस तरह से इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

मध्य प्रदेश CM Rise Yojana की मुख्य विशेषताएं

  • स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों में बच्चों के अभिभावकों की सहभागिता
  • इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे एक बेहतर गुणवत्ता पूर्ण स्मार्ट क्लास, सभी तरह की लेबोरेटरी आदि की व्यवस्था।
  • इस योजना के माध्यम से विद्यालयों का बेहतर नेतृत्व होगा।
  • विद्यालय एवं दक्ष शिक्षक, विद्यालयों की सर्व सुविधायुक्त अधोसंरचना
  • स्टूडेंट्स को पूर्व प्राथमिक शिक्षा
  • बच्चों को स्कूल में आने जाने के लिए सरकारी बस की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिससे बच्चो को आने जाने में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पढ़े।
  • विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कला, संगीत, खेलकूद आदि की सुविधा
  • इन स्कूल में बच्चे का भविष्य उज्जवल बन सकेगा।
FAQs :

1.CM Rise yojana क्या है?
A – मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ किया गया. इस योजना के तहत स्कूली शिक्षा में आधुनिकीकरण, नवीन संसाधनों का समावेश ,बच्चों का सर्वांगीण विकास स्कूलों की संरचना में व्यापक सुधार, लेन के लिए इस योजना का आरंभ किया गया है।

2. राज्य सरकार ने CM Rise Yojana का कितना बजट निर्धारित किया हुआ है ?
A- MP राज्य सरकार ने सीएम राइज योजना के लिए 1500 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया हुआ है।

3. सीएम राइज योजना के आवेदन हेतु वेबसाइट क्या है ?
A – सीएम राइज योजना की वेबसाइट https://www.vimarsh.mp.gov.in/ पर ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!