Balika Samridhi Yojana 2023। बालिका समृद्धि योजना 2023

आप सभी लोग जानते हैं सरकार द्वारा बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को सुधारने के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसी ही एक योजना का नाम बालिका समृद्धि योजना है। आज हम आपको Balika Samridhi Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि बालिका समृद्धि योजना क्या है? इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तो यदि आप Balika Samridhi Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Balika Samridhi Yojana क्या है ?

Balika Samridhi Yojana की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा की गयी है। बालिका समृद्धि योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी परिवार की लड़कियों को लाभान्वित किया जायेगा। बालिकाओं के जन्म और शिक्षा के समर्थन हेतु यह एक विशेष पहल भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी है। 1997 में महिला एवं बाल विकास की नीतियों के तहत एवं बालिकाओं की सुविधा के लिए स्कीम को लागू किया गया है। बालिका के जन्म के समय में माँ को योजना के तहत 500 रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके साथ ही बालिका के शिक्षा हेतु वार्षिक तौर पर छात्रवृति की सुविधा भी प्रदान की गयी है।

Balika Samridhi Yojana Highlights

योजना का नाम बालिका समृद्धि योजना
वर्ष 2023
आरम्भ की गयी केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी भारत के नागरिक
लाभ बिटिया की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद
उद्देश्य शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं

Balika Samridhi Yojana का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली बालिकाओं को शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से लोगों के प्रति लड़कियों को लेकर नकारात्मक सोच में भी सुधार आएगा तथा बेटियों को पढ़ाई करने में भी किसी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस Balika Samridhi Yojana के माध्यम से बेटियों के अभिभावक भी उन्हें शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना 

बालिका समृद्धि योजना के लाभ तथा विशेषताए । Benefits and Features

  • योजना के माध्यम से बेटी के जन्म होने पर उसके माता -पिता को 500 रुपए की राशि  हर माह बैंक अकाउंट में पहुचायी जायगी।
  • इस बालिका समृद्धि योजना के माध्यम से भारत में  बेटी का जन्म होने तथा उनकी शिक्षा पूरी कराने हेतु आर्थिक सहायता की जायगी।
  • वे कन्याए जो सत्र 1997 पहले इस पावन धरती भारत में जन्मी है, वो ही इस योजना का लाभ आवेदन के पश्चात् उठा सकती है।
  • इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को कक्षा 1 से कक्षा 10 तक छात्रवृत्ति प्रदान की जायगी।
  • केंद्र सरकार ने महिला और बाल विकास मंत्रालय के दुवारा बालिका समृद्धि योजना का संचालन किया है। इस योजना की शुरुआत भारत सरकार दुवारा सन 1997 से की गयी थी।
  • योजना के माध्यम से भारत सरकार बेटियों की प्रीति नकारात्मक सोच पैदा करने वाले तत्वों में सुधार लाएगी।
  • योजना के माध्यम से गरीब कमज़ोर वर्ग के परिवारों की बेटियों का जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास किया गया है। जिसके अनुरूप बालिकाओं को छात्रवृत्ति (scholarship) भी दी जायगी।

बालिका समृद्धि योजना छात्रवृत्ति राशि

कक्षा एक से लेकर तीन तक बालिका को बालिका समृद्धि योजना के माध्यम से 300 रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
कक्षा 4 में प्रवेश करने पर बालिका को 500 रूपए की छात्रवृति राशि प्रदान की जाएगी।
पांचवीं कक्षा में बालिका को 600 रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
छठवीं और सातवीं कक्षा में प्रवेश करने पर 700 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
आठवीं कक्षा में प्रवेश करने पर 800 रूपए दिए जायेंगे।
इसके साथ ही नौवीं और दसवीं कक्षा में प्रवेश करने पर 1000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।

बालिका समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए नियम व शर्तें

  • इस योजना का लाभ केवल अविवाहित बालिकाओं को दिया जायेगा।
  • छात्रवृत्ति की राशि का उपयोग बालिका की पाठ्य-पुस्तकों तथा यूनिफॉर्म लेने के लिए भी किया जा सकता है।
  • भाग्यश्री बालिका कल्याण बीमा योजना के अंतर्गत बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करने के लिए अनुदान या छात्रविरत्ति का उपयोग भी कर सकते हैं। भाग्यश्री बालिका कल्याण बीमा कंपनी केवल बालिकाओ के लिए कार्य करती है।
  • बालिका समृद्धि योजना 2023 का लाभ लेने के लिए बालिका का प्रमाण पत्र जमा करना होगा जिसके माध्यम से बालिका का अविवाहित होना सिद्ध हो जायेगा।
  • किसी दशा में यदि बालिका की मृत्यु 18 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले ही हो जाती है। इस स्थिति में बालिका के अकाउंट में से उपलब्ध राशि निकाली जा सकती है। परंतु यदि 18 वर्ष की आयु पूरी करने के पश्चात मृत्यु होती है तब यह राशि नहीं निकाली जा सकती है।
  • Balika Samridhi Yojana के द्वारा दिया जाने वाली राशि सीधे बालिका के अकाउंट में पहुंचाया जाता है।
  • यदि 18 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले बालिका का विवाह हो जाता है। इस स्थिति में बालिका को छात्रवृत्ति तथा मिला ब्याज दोनों छोड़ना होगा।

Balika Samridhi Yojana के लिए पात्रता । Balika Samridhi Yojana Eligibility

  1. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  2. इस योजना के अंतर्गत केवल बालिका ही आवेदन कर सकती है।
  3. बालिका गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होनी चाहिए।
  4. बालिका 15 अगस्त 1997 को या फिर उसके बाद जन्मी होनी चाहिए।
  5. एक परिवार की केवल दो ही कन्या इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

Balika Samridhi Yojana Documents । बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

यदि आप भी इस में आवेदन करना चाहते है, तब आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी नहीं है तब आप इस योजना का लाभ नहीं उठा है।

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • माता पिता का पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक डिटेल
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया ? Balika Samridhi Yojana Apply

  1. बालिका समृद्धि योजना में आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों मोड में कर सकते हैं। ग्रामीण लोग आंगनबाड़ी में तथा शहरी लोग हेल्थ फंक्शनरी में जा सकते है।
  2. आपको आंगनवाड़ी केंद्र से एक फॉर्म दिया जायगा , जिसमे आपको सभी पूछी गयी जानकारी भरनी होगी।
  3. उसके बाद आपको उस फॉर्म में मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ अटैच करने होंगे।
  4. दी गयी गयी सभी जानकारी एक बार पुनः चेक कर ले , उसके बाद वही आंगनवाड़ी केंद्र में फॉर्म जमा कर दे।
  5. इस प्रकार आपका बालिका समृद्धि योजना  में आवेदन हो जायगा।
FAQs : Balika Samridhi Yojana। बालिका समृद्धि योजना

1. बालिका समृद्धि योजना योजना क्या है?
A- बालिका समृद्धि योजना की योजना 2 अक्टूबर 1997 को बालिकाओं की समग्र स्थिति को ऊपर उठाने और परिवार और समुदाय के दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।

2. बालिका समृद्धि योजना को क्यों शुरू किया गया है ?
A- यह योजना लड़कियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए शुरू की गयी है समाज में लड़कियों को लोगो के द्वारा बहुत हीन भावना से प्रताड़ित किया जाता है ,बेटियों के प्रति समाज में जो मानसिकता है उसमे बदलाव करने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास भारत सरकार के द्वारा किया गया है।

3. बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटियों को क्या लाभ प्राप्त होंगे ?
A- बेटियों को बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लाभ प्राप्त होंगे जिसमे उन्हें स्कॉलरशिप कक्षा 1 से कक्षा 10 तक लेने का अवसर प्राप्त होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!