UP Bhagya Laxmi Yojana : आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के एक ऐसी योजना की जानकारी देंगे जिसके माध्यम से बेटियों को सहायता धनराशि प्रदान किया जाता है। इस योजना का नाम उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना है। इस योजना के माध्यम से बेटी के जन्म पर सहायता धनराशि प्रदान किया जाता है, इससे समाज में बेटियों के प्रति जो नकारात्मक सोच है उसे रोक सकते हैं। इस योजना का लाभ आप कैसे ले सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दिया है।
समाज में बेटियों के लिए नकारात्मक सोच रखी जाती है जिसके कारण वश भ्रूण हत्या जैसे अपराध होते हैं। इस सोच में सुधार करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना का संचालन किया जाता है। Uttar Pradesh bhagyalakshmi Yojana के माध्यम से सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को ₹50000 रुपए की धन राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा बेटी की मां को भी ₹5100 रुपया की धनराशि प्रदान की जाती है। इस आटिकल के माध्यम से आपको यूपी भाग्य लक्ष्मी स्कीम आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा आप इस लेख के माध्यम से UP Bhagya Laxmi Yojana का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं एवं पात्रता से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।
Uttar Pradesh Bhagya Laxmi Yojana Highlights
इस योजना के तहत लाभार्थी का बैंक अकाउंट होना चाहिए क्योकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जमा की जाएगी। इस UP Bhagya Laxmi Yojana 2023 के तहत जब लड़की 6 वीं कक्षा में आ जाएगी तो माता-पिता को 3,000 रुपये, 8 वीं कक्षा में 5000 रुपये, कक्षा 10 में 7,000 रुपये और 12 वीं कक्षा में 8,000 रुपये दिए जाएंगे।इस योजना के अंतर्गत लड़की के 21 वर्ष की आयु होने तक लड़की के माता-पिता को 2 लाख रुपये का कुल धनराशि वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। तभी वह इस उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2023 का लाभ उठा सकते है।
योजना का नाम | यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना |
इसके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा |
विभाग | महिला और बाल विकास विभाग |
लाभार्थी | राज्य की लड़किया |
उद्देश्य | लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://mahilakalyan.up.nic.in/ |
उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना का उद्देश्य। UP Bhagya Laxmi Yojana
जैसे की आप लोग जानते है बहुत से ऐसे लोग है जो बेटी के पैदा से होने से पहले से मार देते है। बहुत से गरीब परिवार पैसों की तंगी की वजह से लड़कियों को पैदा नहीं करते हैं।जिसकी वजह से लड़कियों की संख्या कम हो रही है। इस सभी समस्याओ को देखते हुए राज्य सरकार ने UP Bhagya Laxmi Yojana 2023 को शुरू किया है इस योजना के ज़रिये बेटियों की भ्रूण हत्या को रोकना। इस योजना के ज़रिये राज्य के लोगो की लड़कियों को लेकर नकारात्मक सोच को बदलना।बेटियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना। यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना 2023 के ज़रिये बालिका के जन्म से ही उन्हें पढाई के लिए प्राप्त राशि उपलब्ध होगी। भाग्यलक्ष्मी योजना से लड़कियों का विवाह करने में कोई मुश्किल नहीं होगी।
यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना के अंतर्गत शिक्षा स्तर अनुसार दी जाने वाली सहायता राशि
भाग्यलक्ष्मी योजना के अंतर्गत आवेदक परिवार की बालिकाओं को 6वीं से 12वीं तक निर्धारित की गई कक्षाओं में प्रवेश लेने पर पर एकमुश्त आर्थिक सहायता राशि बालिकाओं के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाती जो कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक बालिका के 6 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर – 3000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि
- 8 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर – 5000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि
- 10 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर – 7000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि
- 12 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर – 8000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।
यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के लाभ। UP Bhagya Lakshmi Yojana Benefits
यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले परिवार की बालिकाओं को सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभ की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर BPL परिवार की दो बालिकाओं को योजना का लाभ प्रदान करती है।
- योजना के अंतर्गत आवेदक परिवार में बेटी के जन्म के समय परिवार को बेटी के भरण-पोषण हेतु सरकार द्वारा 50000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।
- बेटी के जन्म पर बेटी के साथ-साथ माँ को भी पर्याप्त आहार पोषण प्राप्त हो सके इसके लिए माँ को भी 5100 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है, जिससे माँ और बच्ची दोनों का ही स्वास्थ्य बेहतर बना रहे।
- योजना के माध्यम से आवेदक बालिका को उनकी शिक्षा स्तर अनुसार उनकी शिक्षा पूरी करने के लिए निर्धारित धनराशि आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान की जाती है।
- आवेदक बालिका को कक्षा 6, 8, 10, और 12 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 3000 से 8000 रूपये की धनराशि DBT के माध्यम से बालिका के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।
- योजना का लाभ प्राप्त कर आवेदक बालिकाएँ शिक्षित व आत्मनिर्भर हो सकेंगी।
- UP Bhagya Lakshmi Yojana के अंतर्गत आवेदक बालिका के 21 वर्ष की आयु होने पर उसके माता-पिता को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना की पात्रता। Eligibility
अगर आप योजना में अपनी बेटी का आवेदन करने की सोच रहे हैं या अपने परिवार की किसी बेटी का आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदक को कुछ महत्वपूर्ण पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा तभी वह इस योजना का लाभ ले सकता है योजना के लिए पात्रता मानदंड कुछ निम्न प्रकार से हैं :
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
- जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर बच्चे के जन्म के एक वर्ष तक जन्म नामांकन किया जाना चाहिए।
- UP Bhagya Laxmi Yojana के तहत लड़की की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं होनी चाहिए।
- माता-पिता को उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए।
- बच्ची को स्वास्थ्य विभाग (Health Dept) से रोग प्रतिरक्षी करना आवश्यक है।
- 31 मार्च 2006 के बाद गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों में जन्म लेने वाली सभी बालिकाएँ इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
Uttar Pradesh Bhagya Laxmi Yojana के जरूरी दस्तावेज़। Documents
यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए या Form जमा कराने के लिए आपको उसके साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी अटैच करना होगा तभी आपका आवेदन सफल माना जाएगा फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करने की पूरी सूची नीचे दी गई है :
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना में आवेदन कैसे करे ? Bhagya Laxmi Yojana Online Apply
- सबसे पहले आवेदक को महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की Official Website पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट से आपको यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के Application Form PDF को डाउनलोड करना होगा।
- पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,बैट की जन्म तिथि ,आदि जानकारी भरनी होंगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म को अपने नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र या अपने नज़दीकी महिला कल्याण विभाग के कार्यालय में भी जमा करना होगा।
- इस तरह आपका UP Bhagya Laxmi Yojana Online Apply पूरा हो जायेगा।
UP Bhagya Laxmi Yojana में स्टेटस देखने की प्रक्रिया
यदि आपने यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना हेतु आवेदन किया है तथा आप यह जानना चाहते हैं कि आपके द्वारा किए गए आवेदन की स्थिति क्या है? तब आप अपने आवेदन की स्थिति उस केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं जहां से आपने अपने फॉर्म को जमा किया था। इसके अतिरिक्त आप इस योजना हेतु दिए गए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से भी आप अपने आवेदन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Read Also : मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आवेदन कैसे करें ?
संपर्क करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको योजना की की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में संपर्क करे का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, यहां आपको संपर्क करने के लिए लिंक्स दिखाई देंगे आप इन लिंक्स के द्वारा अधिकारियो से संपर्क कर सकते हैं।
FAQs : Bhagya Laxmi Yojana UP
1. यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना क्या है ?
A- यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई योजना है, जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में बालिकाओं के जन्म के समय परिवार को 50000 रूपये की आर्थिक सहायता बेटी के भरण-पोषण हेतु और माँ को भी 5100 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, साथ ही योजना में बेटी के कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक उसकी शिक्षा पूरी करवाने हेतु भी सहायता राशि प्रदान करती है।
2. यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिकाओं को उनकी शिक्षा पूरी करने के लिए कितनी धनराशि प्रदान की जाती है ?
A- भाग्यलक्ष्मी योजना के अंतर्गत आवेदक बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 3000 रूपये, कक्षा 8 में प्रवेश लेने पर 5000 रूपये, कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 7000 रूपये और कक्षा 12 में 8000 रूपये की आर्थिक सहयता प्रदान की जाती है।
3. भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ आवेदक परिवार की कितनी बेटियों को प्रदान किया जाता है ?
A- भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ आवेदक परिवार की दो बेटियों को प्रदान किया जाता है।
4. भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कैसे आवेदन किया जा सकते है ?
A- भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकलवा ले उसके बाद सारी जानकारी भरकर और दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके इसे आंगनबाड़ी केंद्र या महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा करवा दें।