तेलंगाना शादी मुबारक योजना 2023 । Telangana Shaadi Mubarak Scheme 2023

दोस्तों, आज इस आर्टिकल में आपको Telangana Shaadi Mubarak Scheme के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे। तेलंगाना शादी मुबारक योजना 2023 की विशेषताएं और फायदे क्या क्या है। इस योजना की पात्रता और इस योजना के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

भारत में शादियां ज्यादातर दुल्हन के परिवार के लिए मुश्किलें पैदा करती हैं क्योंकि कई रीति-रिवाजों के लिए उन्हें वित्तीय खर्च वहन करने की आवश्यकता होती है। इसी के चलते तेलंगाना सरकार ने शादी मुबारक को पेश किया। ये योजना रुपये की धनराशि प्रदान करती हैं।

तेलंगाना सरकार ने Telangana Shaadi Mubarak Yojana को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से तेलंगाना राज्य के सभी परिवारों को जो अपनी बेटी की शादी का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की पारिवारिक आय 2 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए। तेलंगाना शादी मुबारक योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा।

Telangana Shaadi Mubarak Scheme Ditails in hindi 

योजना का नाम तेलंगाना शादी मुबारक योजना
योजना आरंभ तेलंगाना सरकार द्वारा
लाभार्थी तेलंगाना के नागरिक
राज्य तेलंगाना
वर्ष  2023
उद्देश्य विवाह के समय आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 
वित्तीय सहायता  1,00,116 रुपए 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट telanganaepass.cgg.gov.in

तेलंगाना शादी मुबारक योजना की विशेषताए । Telangana Shaadi Mubarak Scheme Features

  • तेलंगाना शादी मुबारक योजना के माध्यम से तेलंगाना के सभी परिवारों को अपनी बेटी की शादी के खर्च के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • RDO के माध्यम दुल्हन की मां के बैंक खाते में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदक कर कर सकता है।
  • सरकार इस योजना के अंतर्गत सीधे दुल्हन की मां के बैंक खाते में वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
  • इस योजना में RDO को राशि को मंजूर करने के लिए MLA की मंजूरी लेनी होती है।

शादी मुबारक योजना की लाभ । Shaadi Mubarak Yojana Benefits

  • Telangana Shaadi Mubarak Scheme का लाभ केवल वही परिवार ले सकते हैं जो अल्पसंख्यक वर्ग के हैं।
  • इस योजना से बाल विवाह को कम करने में आर्थिक मदद मिलेगी।
  • यह योजना के अंतर्गत तेलंगाना के परिवारों को 1,00,116 रुपये की वित्तीय सहायता का लाभ प्राप्त होगा।
  • तेलंगाना शादी मुबारक योजना का लाभ लाभार्थी को विवाह के समय केवल एक बार ही राशि मिलेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत लड़कियां अपने माता-पिता पर अतिरिक्त बोझ महसूस नहीं करेंगी।

शादी मुबारक योजना की पात्रता । Shaadi Mubarak Scheme Eligibilty

  1. आवेदक तेलंगाना राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. इस योजना के अंतर्गत दुल्हन की आयु 18 साल या उससे अधिक और दूल्हे की आयु 21 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  4. आवेदक की अधिकतम आय मानदंड 2 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए।
शादी मुबारक योजना के लिए जरुरी दस्तावेज । Shaadi Mubarak Scheme Documents
  • दुल्हन की फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • दुल्हन की स्कैन की हुई आधार कॉपी
  • दुल्हन की मां की स्कैन की गई आधार कॉपी
  • दूल्हे की स्कैन की हुई आधार कॉपी
  • दुल्हन की मां की स्कैन की हुई पासबुक
  • दुल्हन की स्कैन की हुई पासबुक
तेलंगाना शादी मुबारक योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे । Telangana Shaadi Mubarak Scheme Online Apply

1. दोस्तों Telangana Shaadi Mubarak Scheme के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जन होगा।
2. अब होम पेज पर Kalyana Lakshmi Shaadi Mubarak विकल्प पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Shaadi Mubharak Services For Minority में Registration के विकल्प पर क्लिक करे।
4. रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने के निम्नलिखित विवरण भरने होंगे जैसे :-

  • दुल्हन का व्यक्तिगत विवरण / BRIDE PARTICULARS
  • आय प्रमाण पत्र विवरण / Income Certificate Details
  • स्थायी पता विवरण / Permanent Address
  • वर्तमान पता विवरण / Present Address
  • बैंक खाता विवरण (अनाथ बच्चों के लिए) / Bank Account Details (Mandatory Only for Orphans)
  • माता के खाते का विवरण / MOTHER’S Account Details(MANDATORY)
  • दूल्हे का विवरण / BRIDEGROOM PARTICULARS
  • शादी का विवरण / DETAILS OF MARRIAGE

5. अब आपको सभी जरुरी दस्तावेज को अपलोड करे और Submit के बटन पर क्लिक करे।
6. तो दोस्तों इस तरह से आप Telangana Shaadi Mubarak Scheme के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

तेलंगाना शादी मुबारक योजना हेल्पलाइन नंबर। Telangana Shaadi Mubarak Scheme Helpline Number
  • Helpline Number :- 040-23390228, 040-23120311
  • Official Website :- telanganaepass.cgg.gov.in
  • Email :- help.telanganaepass@cgg.gov.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Shaadi Mubarak Yojana 2023 के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!