संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2024 – श्रमिकों के बच्चों के लिए 1000 रुपये से 5000 रुपये तक की छात्रवृत्ति

Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana: उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले सभी निम्न एवं श्रमिक वर्ग के छात्रों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु सरकार ने संत रविदास शिक्षा सहायता योजना को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को अपनी शिक्षा पूरी होने तक छात्रवृति का लाभ प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के माध्यम से मिलने वाली सहायता धनराशि की मदद से छात्र अपनी आगे की शिक्षा पूरी कर पाएंगे। उत्तर प्रदेश में ऐसे बहुत से परिवार है जो आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों को शिक्षित करने में असमर्थ होते है। ऐसे परिवारों के लिए ही राज्य सरकार ने Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana को आरंभ किया है।

जिसके माध्यम से सभी श्रमिक परिवारों के छात्र शिक्षा के साथ-साथ छात्रवृति का लाभ भी ले पाएंगे। इस योजना के बारे में अन्य जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है। राज्य में रहने वाले श्रमिक परिवार जो संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2024 का लाभ लेना चाहते है, वह इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना क्या है ?

उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक परिवार के बच्चों को पढाई में प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना की शुरुआत की गई, जिसका सँचालन श्रम विभाग द्वारा किया जाता है।

योजना के माध्यम से सरकार मजदूरी करने वाले परिवार के बच्चों को कक्षा 1 से 12 तक कक्षा स्तर अनुसार स्कूली पढ़ाई के लिए और उसके बाद शासकीय संस्थाओं में IIT, समकक्ष प्रशिक्षण (Peer Teaching), मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि कोर्सेज को करने पर उन्हें आर्थिक सहायता राशि हर महीने प्रदान करती है।

यह लाभ योजना में आवेदन करने वाले सभी पात्र परिवार के दो बच्चों को प्रदान किया जाता है। जिससे Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana का लाभ प्रादान कर बच्चों को शिक्षा में बढ़ावा दिया जा सकेगा और वह भी पढ़-लिखकर भविष्य में आगे बढ़ सकेंगे।

योजना का नाम Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana
स्कीम किसके द्वारा लांच किया गया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
स्कीम का उद्देश्य बच्चो को स्कॉलरशिप प्रदान करना।
योजना के लाभार्थी उत्तर प्रदेश के श्रमिक परिवार व माता पिता
साल 2023
ऑफिसियल वेबसाइट यहां क्लिक करें

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे कि उनकी शिक्षा में कोई भी बाधा ना पड़े और वह अपनी शिक्षा स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक लगातार करते रहे। इस योजना के अंतर्गत ₹100 से लेकर ₹5000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी क्योंकि उत्तर प्रदेश के बच्चे बिना किसी बाधा के पढ़ाई करेंगे तो उन्हें रोजगार भी प्राप्त होगा।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना आर्थिक सहायता राशि

योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कक्षा स्तर अनुसार दी जाने वाली धनराशि कुछ इस प्रकार है। आप को बता दें की अब इस राशि में कुछ बदलाव किये गए हैं। उन्हें हम आगे बता रहे हैं।

  • कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए – 100 रूपये प्रतिमाह दी जाने वाली सहायता राशि अब 150 रूपए प्रतिमाह के आधार पर छमाही 900 रूपए की आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • 6 से 8 वीं कक्षा के छात्रों के लिए – पहले 150 रूपये प्रतिमाह सहायता राशि। अब – इस कक्षा के लिए अब छमाही 1200 रूपए प्रदान किये जाएंगे।
  • 9 से 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए – पहले 200 रूपये प्रतिमाह। अब एक बार में 1200 रूपए छमाही दिए जाएंगे।
  • 11 से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए – पहले 500 रूपये प्रतिमाह। अब 1500 रूपए छमाही प्रदान किये जाएंगे।
  • (Government Institute) शासकीय संस्थाओं में पॉलिटेक्निक या समकक्ष पाठ्यक्रमों के लिए – पहले 800 रूपये प्रतिमाह। अब इसके लिए सम्पूर्ण फीस की राशि एक बार में ही दे दी जाएगी।
  • शासकीय संस्थाओं में इंजीनियरिंग या समकक्ष पाठ्यक्रमों के लिए – पहले 3000 रूपये प्रतिमाह। अब 12000 रूपए प्रतिमाह दिए जाएंगे ।
  • शासकीय संस्थाओं में मेडिकल या समकक्ष पाठ्यक्रमों के लिए – पहले 5000 रूपये प्रतिमाह। अब 12000 रूपए प्रतिमाह
  • शिक्षा के किसी भी क्षेत्र में अनुसंधान (Research) हेतु – 12000 रूपये प्रतिमाह।

लाभ और विशेषताएं

  • संत रविदस शिक्षा सहायता योजना का आरम्भ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है।
  • इस Yojana के माध्यम से UP राज्य के श्रमिक परिवार के बच्चों को शिक्षा पूरी करने के लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।
  • राज्य के बालक/बालिकाएँ योजना के माध्यम से शिक्षित होकर आत्मनिर्भर हो सकेंगे और अपने परिवार की स्थिति में सुधार ला सकेंगे।
  • Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana का लाभ श्रमिक परिवार के दो बच्चों को प्रदान किया जाता है।
  • योजना का लाभ अपने बच्चों को प्रदान करने के लिए आवेदक श्रमिक परिवार ऑनलाइन माध्यम से योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कक्षा 10 वीं और 12 वीं उत्तीर्ण छात्राओं को साईकिल प्रदान की जाएगी |
  • योजना के अंतर्गत छात्रों को उनकी स्कूली शिक्षा से लेकर शासकीय संस्थाओं में शिक्षा पूरी करने हेतु शिक्षा स्तर के आधार पर 100 रूपये से लेकर 12000 रूपये तक की धनराशि हर महीने प्रदान की जाती है।

योजना के लिए जरुरी पात्रता

  1. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  2. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत केवल वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिनके माता पिता बोर्ड में पंजीकृत निर्माण कामगार है।
  3. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अधिकतम आयु 25 वर्ष है।
  4. इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे विद्यार्थी केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययन कर रहे होने चाहिए।
  5. एक परिवार के केवल दो ही विद्यार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana में आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए सभी दस्तावेजों की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • स्कूल का प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का श्रमिक कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक की पासबुक

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना में आवेदन कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी लेबर ऑफिस या फिर तहसीलदार ऑफिस जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको वहां से आवेदन पत्र लेना होगा।
  3. अब आप को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भर नहीं होगी।
  4. इस के बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र से अटैच करना होगा।
  5. अब आप को यह आवेदन पत्र लेबर ऑफिस या फिर तहसीलदार ऑफिस में जमा करना होगा।
  6. इस प्रकार आप आवेदन कर पाएंगे।

इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Read Also : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना

हेल्पलाइन नंबर। Helpline Number

दोस्तों, हमने अपने इस आटिकल के माध्यम से आपको संत रविदास शिक्षा सहायता योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर के अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

  • हेल्पलाइन नंबर : 18001805412
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.upbocw.in
FAQs : Sant Ravidas Education Assistance Yojana

1. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना क्या है ?
A- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई योजना है, जिसके अंतर्गत सरकार राज्य के श्रमिक वर्ग परिवार के बच्चों को शिक्षा पूरी करने के लिए छात्रवृत्ति की आर्थिक सहायता राशि छात्रों को उनके शिक्षा स्तर के अनुसार प्रदान करवाती है।

2. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?
A- इस योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक अपने नजदीकी तहसील या श्रम कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर फॉर्म में पूछी गई जानकारी और दस्तावेजों को अटैच करके फॉर्म को कार्यालय में जमा कर सकते हैं, इस तरह आप योजना में आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!