महाराष्ट्र बेबी केयर किट योजना 2023। Maharashtra Baby Care Kit Scheme 2023

महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने राज्य में बढ़ती शिशु मृत्यु दर को कम करने हेतु तथा नव शिशु की देखभाल हेतु एक नई सरकारी योजना Baby Care Kit Yojana को शुरू करने का अधिकारिक एलान कर दिया है। इस योजना ने बच्चों के जन्म पर माताओं को उपहार के रूप में (Baby Kit Price)  2,000 रुपये की शिशु देखभाल किट प्रदान करने के लिए बेबी केयर किट योजना शुरू करने का निर्णय लिया है।

राज्य सरकार की सरकारी योजना के अंतर्गत, नवजात शिशु के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उसके लिए बेबी केयर किट वितरित की जाएँगी महाराष्ट्र सरकार की इस सरकारी योजना का नाम बेबी केयर किट वितरण योजना है। राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों या सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले सभी नवजात बच्चों को ये मुफ्त किट मिलेंगे। इसके अलावा, यह योजना परिवार में पहले बच्चे के लिए लागू होगी।

बेबी केयर किट योजना क्या है ? Maharashtra Baby Care Kit Yojana

बालमृत्यु रोकने के लिए नवजात शिशुओं के लिए “बेबी केयर किट’ देने की योजना सरकार शुरू करने जा रही है। शासकीय अस्पताल अथवा प्राथमिक उपचार केंद्रों में यह सुविधा दी जाएगी। पहले शिशु इस योजना के लिए पात्र रहेंगे। माता और शिशु के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी 2 हजार रुपए कीमत की सामग्री वाली यह “बेबी केयर किट’ (new born baby kit) नि:शुल्क दी जाएगी।

महाराष्ट्र बेबी केयर किट योजना में, नवजात शिशुओं की माताओं को शिशु देखभाल किट प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें अस्पतालों में अपने बच्चे को जन्म देने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इससे यह सुनिश्चित होगा कि बच्चों को मां का दूध और उचित पोषण मिले। ऐसी योजना आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में चल रही है और उन राज्यों में इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। महाराष्ट्र में यह योजना सुनिश्चित करेगी कि राज्य में शिशु मृत्यु दर (IMR) कम हो। विभाग रुपये के प्रस्ताव का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया में है। महाराष्ट्र बेबी केयर किट योजना के तहत किट प्रदान करने के लिए 80 करोड़।

महाराष्ट्र बेबी केयर किट योजना सामान यादी । Maharashtra Baby Care Kit Yojana

  • शॅम्पू
  • नेल कटर
  • हातमोजे
  • पायमोजे
  • थर्मामीटर
  • मच्छरदानी
  • मुलाचे कपडे
  • छोटी खेळणी
  • एक छोटी गादी
  • बॉडी वॉश लिक्विड
  • शरीर मालिश तेल
  • आईसाठी गरम कपडे
  • थंडीपासून बचावासाठी कांबळ
  • टॉवेल, प्लास्टिक डायपर (लंगोट)
  • हँड सॅनिटायझरक (Hand Sanitizer)

महिला एवं बाल विकास विभाग ने दावा किया कि 20 लाख गर्भवती महिलाओं (शहरी क्षेत्रों में 8 लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में 12 लाख) में से जो सालाना जन्म देती हैं, उनमें से केवल 50% महिलाएं ही राज्य स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों और सरकारी अस्पताल में अपना नाम पंजीकृत करवाती हैं। इसके अलावा, लगभग 4 लाख पहली बार मां हैं।

एक आरटीआई प्रश्न के उत्तर के अनुसार, अप्रैल 2017 और फरवरी 2018 के बीच लगभग 13,500 शिशुओं की मृत्यु हुई। इन बच्चों में से, लगभग 22% बच्चे समय से पहले पैदा हुए, 7% अनुबंधित निमोनिया के साथ, 12% दम घुटने से मर गए, 10% जन्मजात विकृतियों से पीड़ित थे। 7% ने विभिन्न अन्य संक्रमणों का अनुबंध किया।

Read Also :

महाराष्ट्र बेबी केयर किट योजना के लाभ । Maharashtra Baby Care Kit Scheme Benefits

  • 2000 रुपये की बेबी केयर किट दी जाएगी।
  • यह अस्पतालों में बच्चे के जन्म को बढ़ावा देगा।
  • बच्चे और माँ की सुरक्षा बढ़ाएँ।
  • शिशु मृत्यु दर (IMR) में कमी आएगी।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको महाराष्ट्र बेबी केयर किट योजना के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे और अन्य सभी योजनाओ की सबसे पहले Update पाने के लिए हमारे पेज www.allsarkariyojna.in के साथ जुड़े रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!