Labour Health Insurance Scheme 2023 । श्रम स्वास्थ्य बीमा योजना 2023

दोस्तों, आज इस आर्टिकल में आपको Labour Health Insurance Scheme 2023 के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे। श्रम स्वास्थ्य बीमा योजना से मिलने वाले लाभ क्या क्या है, और श्रम स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी और इस योजना में अप्लाई (राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना Registration) करने के लिए क्या क्या पात्रता आवश्यक है, ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना (RSBY) एक ऐसी योजना है जिसे भारत सरकार ने देश के नागरिकों के हित के लिए शुरू किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 30,000 रूपयें का स्वास्थय बीमा प्रदान कराएगी ताकि वह अपने स्वास्थय का खर्च उठा सके और अपनी सुरक्षा कर सकें।

Labour Health Insurance Scheme के माध्यम से अब गरीब परिवारों का अब मुफ़त उपचार हो सकेगा। राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना एक ऐसी योजना है जिसमें सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती होने वाले गरीब लोगों का मुफत इलाज हो सके ताकि इस स्थिति में सुधार हो सकें।

Labour Health Insurance Scheme Details In Hindi । श्रम स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) डिटेल्स इन हिंदी

योजना का नाम राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY)
आरम्भ की गई केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के गरीब लोग, बीपीएल कार्ड धारक (BPL)
साल 2023
उद्देश्य गरीब नागरिको को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना
सहायता राशि 30,000 रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट www.rsby.gov.in

श्रम स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ । Labour Health Insurance Scheme Benefits / labour insurance benefits

श्रम स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रों के परिवार उठा सकते है।

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी नागरिकों को 30,000 हजार रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।

लाभार्थी को सरकार द्वारा चयनित अस्पतालों में इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।

इस योजना में लगभग 10 करोड़ गरीब और कमजोर लोगों को लगभग 05 लाख तक का लाभ मिलेगा।

इस योजना में केन्द्र और राज्य सरकार चिकित्सा बीमा प्रदान करेंगी जिसमें लाभार्थी को 30 रूपये का भुगतान करना होगा।

इस योजना के तहत लाभार्थी को उसी अस्पताल में लाभ मिलेंगा जिसे सरकार द्वारा चुना जायेंगा।

इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को 30,000 हजार रूपये का बीमा कवर प्रदान किया जायेगा। इसके लिए देश में करीब 1.50 लाख से ज्यादा हेल्थ वेलनेस सेंटर खुलेंगे और बीमारी के जांच और उससे निपटने की जानकारी के साथ खास ट्रेनिंग भी दी जायेंगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की पात्रता । Health Insurance Scheme Eligibility

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए ।
  • कैशलेस चिकित्सा बीमा का लाभ उन लोगों को दिया जाएगा जो गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। इस प्रकार, जो लोग निम्न आय वर्ग के परिवार से सम्बन्ध रखते है और जिनके पास बीपीएल कार्ड हैं,।
  • इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों का वेतन पैकेज बहुत अधिक नहीं है।उन्हें बीच इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा ।
  • असंगठित क्षेत्र के कामगार जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं और उनके परिवार के सदस्य (पांच सदस्यों की परिवार इकाई) को योजना के तहत् लाभ मिलेंगे।
  • यदि बीमा धारक कैशलेस सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें अस्पताल के काउंटर पर स्मार्ट कार्ड प्रदान करना होगा। इस कार्ड के बिना, लाभ प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
  • पॉलिसी धारक को कार्ड प्राप्त करने के लिए 30 रुपये का भुगतान करना होगा।

श्रम स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ । Labor Health Insurance Scheme Documents

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. मोबाइल नंबर
  3. आधार कार्ड
  4. राशन कार्ड
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. बीपीएल प्रमाण पत्र
  7. निवास प्रमाण पत्र

श्रम स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन प्रकिया । Labour Insurance Policy apply

  • इस योजना में सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में सर्वेक्षण एजेंसियों द्वारा एक सूची तैयार की जाएगी जिनमें बीपीएल कार्ड के परिवारों को शामिल किया जायेगा।
  • बीपीएल परिवारों से संपर्क करने और उन्हें इस बीमा पॉलिसी के बारें में बताने और प्रोत्साहित करने का काम निजी एजेंटों को काम दिया जायेगा। इस योजना मे सूची बनाने की जिम्मेदारी बीमा एजेंटों को होंगी।
  • पंजीकरण के लिए केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। अगर पंजीकरण केन्द्र दूर होगें तो बीमा कंपनी एजेंट मोबाईल चलती फिरती गाड़ी में नामांकन शिविर को स्थापित करेंगे।
  • इसके बाद आवेदक को पंजीकरण केन्द्र में जाना होंगा और अपना बीमा कार्ड बनवाना होंगा।
  • एजेंट मशीन का उपयोग बायोमेट्रिक डेटा रिकॉर्ड करने के लिए करेंगे।
  • इसके बाद उम्मीदवारों के उंगलियों को स्कैन किया जायेगा और साथ ही तस्वीर भी ली जायेंगी।
  • इसके बाद verification होने के बाद पात्र आवेदक को बीमा कार्ड जारी किये जायेंगें, जिसे RSBY स्मार्ट कार्ड कहा जायेंगा।
  • यहां एक विशेष प्रिटिंग मशीन के द्वारा कार्ड प्रिंट करके प्रदान किया जायेगा।
  • इसके बाद लाभार्थी को 30 रूपये का भुगतान करना होंगा।
  • इस प्रक्रिया में 10 मिनट का समय लगता है।
  • इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है ।

FAQs,

Q-1 श्रम स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

A- श्रम स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rsby.gov.in है।

Q- 2 श्रम स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड कैसे बनवाये?

RSBY Smart Card बनवाने के लिए आपको गोवर्नमेंट द्वारा Approved एजेंसियों के केंद्र पर जा कर आप अपना आवेदन करवा सकते है। ब्लॉक या CSC केंद्र पर आवेदन कर सकते है।

Q-3 श्रम स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु नागरिक किस प्रकार पंजीकरण कर सकते है ?

A- प्राधिकरण द्वारा चयनित किये गए लाभार्थी नागरिक एजेंसियों के माध्यम से आयोजित कैंपो के माध्यम से श्रम स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु पंजीकरण कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!