Delhi Pani Bill Mafi Yojana : वन टाइम सेटलमेंट स्कीम से पानी का बिल होगा जीरो

Delhi Pani Bill Mafi Yojana : दिल्ली सरकार द्वारा पानी के गलत बिल को ठीक करने के लिए एक नई योजना शुरू की जा रही है। जिसके लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा है कि कई लोगों के पानी के मीटर के बिल ज्यादा आ रहे हैं, कई मीटर की रीडिंग नहीं हो पा रही है, मीटर रीडर ने गलत रीडिंग भर दी है या गलत बिल लोगों के पास गए। ऐसे सभी लोगों के बिल ठीक किए जाएंगे। इसके लिए पानी बिल माफी योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसे वन टाइम सेटेलमेंट योजना का नाम भी दिया गया है। इस योजना के माध्यम से 11 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। अगर आप भी दिल्ली के नागरिक हैं और वन टाइम सेटेलमेंट योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिल्ली पानी बिल माफी योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

दिल्ली Pani Bill Mafi Yojana 2023 की जानकारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा 13 जून 2023 को पानी के गलत बिलों को ठीक करने के लिए वन टाइम सेटेलमेंट योजना का ऐलान किया गया है। पानी बिल माफी योजना के तहत जिनके बिल में कोई गलती है या गलत मीटर रीडिंग हुई है ऐसे सभी लोगों के बिलों को ठीक किया जाएगा। यह योजना 1 अगस्त 2023 से आरंभ की जाएगी। जिसे 3 महीने के लिए लागू किया जाएगा। वन टाइम सेटेलमेंट योजना के माध्यम से दिल्ली के करीब 11.7 लाख उपभोक्ताओं को इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। जिसमें से 20 हजार लीटर मुफ्त पानी का उपयोग करने वाले उपभोक्ता शामिल होंगे और बिल ठीक होने के बाद करीब 7 लाख उपभोक्ताओं के बिल जीरो हो जाएंगे। उपभोक्ताओं को इसके लिए बोर्ड के ऑफिस जाने के सकता नहीं होगी। मीटर रीडिंग के सिलसिले को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जाएंगे।

दिल्ली पानी बिल माफी योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम Delhi Pani Bill Mafi Yojana
शुरू की गई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा
योजना का शुभारंभ 1 अगस्त 2023 से
लागू  की जाएगी 3 महीने के लिए
राज्य दिल्ली
साल 2023
लाभार्थी दिल्ली के नागरिक
उद्देश्य पानी के गलत बिलों को ठीक करना

Delhi Pani Bill Mafi Yojana का उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने के पीछे अरविंद केजरीवाल का मुख्य उद्देश्य लोगों की पानी के बिल को लेकर समस्या दूर करना है। दिल्ली सरकार को दिल्ली जल बोर्ड द्वारा भेजे जा रहे बिल गलत हैं ऐसी कई शिकायतें मिली हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने पानी बिल माफी योजना की शुरुआत की है।

दिल्ली पानी बिल माफ़ी योजना पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल दिल्ली के स्थाई निवासी उठा सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों के घरों में पानी का मीटर होना चाहिए।
  • पानी का मीटर चल रहा हो, तभी इस योजना का लाभ मिलेगा।

Delhi Pani Bill Mafi Yojana बिल माफ करने के लिए एप्लीकेशन

आपको अपना पानी का बिल माफ़ करवाने के लिए जल बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करकें।
फिर इस पानी बिल को माफ़ करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर अपने जल बोर्ड अधिकारी के पास जमा कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!